Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने लखनऊ कोर्ट में मारे गए कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की गैंग लीडर पत्नी पायल माहेश्वरी के गैंग के दो सदस्यों की संपत्ति कुर्क करने का काम किया है. इस संपत्ति की मार्केट कीमत लगभग 20 लाख रुपये है. आपके बता दें कि, संजीव जीवा की हत्या के बाद उनकी पत्नी पायल महेश्वरी उनके गैंग की लीडर है. मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी के निर्देशन पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने ढोल बजवाकर मुनादी कराते हुए गैंगस्टर की धारा 14(1) के तहत गैंग के सदस्य अमित महेश्वरी और अनुराधा महेश्वरी की तकरीबन 20 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की.
जानकारी के मुताबिक, अमित माहेश्वरी और अनुराधा महेश्वरी पति-पत्नी है जिन पर रंगदारी, धोखाधड़ी और गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में अपराध दर्ज हैं. आज नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित कुकड़ा गांव में इनके एक प्लॉट को पुलिस ने जब्त करने की कार्रवाई की है. मुजफ्फरनगर प्रशासन की इस कार्रवाई ने एक बार फिर माफिया और गुंडों बदमाशों को संदेश दिया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि, जो अन्य माफियां है उन पर लीगल एक्शन लिया जाएगा.
डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि, जनपद मुजफ्फरनगर में शासन द्वारा चिन्हित माफिया गैंग जिसमें गैंग लीडर पायल महेश्वरी जो पूर्व अपराधी संजीव जीवा की पत्नी है. इसके गैंग के दो सदस्यों की कुकड़ा स्थित एक 150 वर्ग गज के प्लाट को गैंगस्टर की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया है. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि, डीएम के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस प्लॉट की कीमत लगभग 20 लख रुपये के आसपास है, जो इसकी मार्केट की कीमत है. जनपद मुजफ्फरनगर में जो अन्य माफिया हैं, उनके खिलाफ भी संपत्ति कुर्की की और अन्य जो करवाई है जो लीगल एक्शन उनके खिलाफ है लगातार लिया जा रहा है. इसी क्रम में आज यह कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: आगरा पुलिस ने पांच जालसाजों को किया गिरफ्तार, नकली सोना को असली बताकर करते थे ठगी