UP: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक रविवार दोपहर मुजफ्फरनगर पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के आवास पर मीडिया से बात करते हुए किसान आंदोलन को लेकर बड़ी बात कही राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा की पश्चिमी उत्तर प्रदेश का किसान बहुत जुझारू और संघर्ष करने वाला है. लेकिन अफसोस की बात है किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं किए जा रहे हैं. मुझे डर है कि कहीं एक बार फिर एक बड़ा किसान आंदोलन होगा और किसानों को अपने हक के लिए एक बार फिर सरकार से लड़ाई लड़नी पड़ेगी. सत्यपाल मलिक ने कहा कि बड़ा अफसोस है कि आज देश में मंदिर मस्जिद और लाउडस्पीकर पर बहस हो रही है जबकि ना ही तो महंगाई पर बहस हो रही है और ना ही बेरोजगारी पर. मुझे लगता है कि हमारा देश विनाश की तरफ बढ़ रहा है.


वादे नहीं हुए है पूरे
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि किसानों से किए गए वादे पूरे होते नहीं दिखाई दे रहे हैं. मुझे डर है कि किसानों को फिर लड़ाई लड़नी पड़ेगी. खास तौर पर एमएसपी पर जो कानून बनना था उस पर तो सरकार को मान जाना चाहिए था. मैंने तो सरकार को बहुत समझाया तब जाकर सरकार ने कुछ चीजें किसानों की पूरी की थी. किसानों के सामने मजबूरी होगी तो उन्हें दोबारा आंदोलन करना पड़ेगा क्योंकि अभी तो धरना ही खत्म हुआ है.


UP: देवरिया में छात्राओं को सरकारी आवास पर बुलाकर छेड़खानी करता था प्रिंसिपल, पुलिस ने लिया ये एक्शन


अपनी ही सरकार पर साधा निशाना
राज्यपाल ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसान जुझारू है और बहुत मेहनत करते हैं कृषि के क्षेत्र में अच्छी पैदावार करते हैं. किसानों के साथ आज जो कुछ भी हो रहा है, वह गलत हो रहा है. मैंने जो आरोप लगाए थे उसमें सीबीआई जांच चल रही है. सरकार जो भी कमेंट करती है उसे पूरा करना चाहिए आज हमारा देश विनाश की तरफ जा रहा है. आज देश में ना बेरोजगारी पर बहस हो रही है और ना ही महंगाई पर बहस हो रही है. देश का नौजवान सड़कों पर है. मैं देश के हिंदू और मुसलमानों को यह कहना चाहता हूं कि आज जो आपको लड़ा रहे हैं उन से सावधान रहें.


यह भी पढ़ें


Watch: अलीगढ़ के शोरूम में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद