Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर स्कूल मामले में वर्ग विशेष के बच्चे की पिटाई से उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी मौके को भुनाने में पीछे नहीं है. हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पीड़ित बच्चे के पिता से फोन पर बातचीत की. उन्होंने पिता से घटना के बारे में जानकारी ली. हैदराबाद सांसद ने पिता को आश्वासन दिया कि बेटे की शिक्षा की व्यवस्था करने में मजलिस पीछे नहीं रहेगी. उन्होंने बेटे को हैदराबाद के स्कूल में दाखिला कराने की पेशकश की. सांसद ने पिता से कामकाज के बारे में पूछा. पिता ने बताया कि खेती-किसानी से घर का खर्च चलता है.
सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पीड़ित बच्चे के पिता से बात
सांसद ने पिता को मुसीबत की घड़ी में साथ देने का वादा किया. उन्होंने पिता को बच्चे की पढ़ाई छुड़ाने से मना किया. सांसद ने बच्चे का भी हालचाल जाना. पिता ने बताया कि घटना के बाद बच्चा डरा हुआ है. सांसद ने आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत नहीं करने का कारण पूछा. पिता ने बताया कि गांव का सांप्रदायिक सौहार्द्र खराब होने की आशंका थी. इसलिए गांव की पंचायत में मुद्दे को तूल नहीं देने का फैसला लिया गया. पिता ने बताया कि घटना से परिवार सदमे में है. परिवार के सदस्यों ने खाना भी नहीं खाया. सांसद ओवैसी ने घटना पर अफसोस जताते हुए पीड़ित पिता के बच्चे से मुलाकात करने की बात कही.
हैदराबाद में शिक्षा की व्यवस्था करने का दिलाया भरोसा
उन्होंने एक बार फिर बच्चे की शिक्षा पर जोर देने की बात कही. पिता से सांसद की बात कराने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ता घर पर पहुंचे थे. बता दें कि सांसद की बातचीत से पहले किसान नेता नरेश टिकैत ने खुब्बापुर गांव का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. शुक्रवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में स्थित एक निजी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में कथित तौर पर धार्मिक पहचान के आधार पर मासूम छात्र की पिटाई की गई थी. महिला टीचर पर दूसरे समुदाय के बच्चों से पिटवाने का आरोप लगा. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि मुकदमा दर्ज हो गया है.