Muzaffarnagar School Video: 'कहां है सरकार का बुलडोजर, क्यों नहीं अरेस्ट हुई टीचर?' मुजफ्फरनगर स्कूल मामले में एसटी हसन ने की बड़ी मांग
Muzaffarnagar School Video News: सपा सांसद ने सवाल किया की क्या हमारे बुजुर्गों ने इस देश को आजाद कराने में कुर्बानियां इसी दिन के लिए दी थी और क्या इसी दिन के लिए उन्होंने अपना खून दिया था?
![Muzaffarnagar School Video: 'कहां है सरकार का बुलडोजर, क्यों नहीं अरेस्ट हुई टीचर?' मुजफ्फरनगर स्कूल मामले में एसटी हसन ने की बड़ी मांग Muzaffarnagar school video ST Hasan made a big demand in the Muzaffarnagar school case says Where is the government bulldozer Muzaffarnagar School Video: 'कहां है सरकार का बुलडोजर, क्यों नहीं अरेस्ट हुई टीचर?' मुजफ्फरनगर स्कूल मामले में एसटी हसन ने की बड़ी मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/4a33fb8023c391a417f6c0cfdc992ff31692687568690211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarnagar School Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक स्कूल की टीचर द्वारा मुस्लिम छात्र को अन्य छात्र छात्राओं से पिटवाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद राजनीति तेज़ हो गई है. मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एस टी हसन ने घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की उस स्कूल को बुलडोजर से गिरा देना चाहिये और उस टीचर को जेल में होना चाहिये. वह नफरत फैला रही है. उन्होंने कहा कि एक मासूम बच्चे को मुसलमान होने की वजह से उसे साथी छात्रों से पिटवाया गया उस टीचर ने बहुत बड़ा अपराध किया है उसने तो इंसानियत का कत्ल कर दिया. उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये. हमारे देश के अंदर इंसानियत तार तार हो रही है. आखिर कब तक हम दुनिया के सामने शर्म से अपना सर झुकाते रहेंगे.
सपा सांसद ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं सरकार से की कहां है उसका बुलडोजर और अभी तक उस टीचर की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? उसे तो अब तक जेल में होना चाहिए था. बच्चे को इसलिए पिटवाया गया क्योंकि वह मुसलमान है उस औरत को बच्चे के रोने पर भी तरस नहीं आया.
'अगर देश को तुम इसी तरह चलाओगे तो...'
सपा सांसद ने सवाल किया की क्या हमारे बुजुर्गों ने इस देश को आजाद कराने में कुर्बानियां इसी दिन के लिए दी थी और क्या इसी दिन के लिए उन्होंने अपना खून दिया था? की आज उनके बच्चों को मुसलमान होने की वजह से पीटा जा रहा है और दूसरे बच्चों को उन्हें पीटने की ट्रेनिंग दी जा रही है.
सपा सांसद ने कहा कि इस तरह के वीडियो जो सामने आ रहे हैं चाहे वह मणिपुर के हों या अन्य जगहों के हों यह सब सरकार ने जो नफ़रतें फैलाई हैं जो नफरतों का बाज़ार गर्म किया है और जो नफरतों की सौदगिरी कर के सिंघासन हांसिल करते हैं वह इसके लिए ज़िम्मेदार हैं. हमारे पूर्वजों ने जो प्यार मोहब्बत की संस्कृति दी थी उसे इन लोगों ने बर्बाद कर दिया है. सपा सांसद ने कहा कि अगर देश को तुम इसी तरह चलाओगे तो वह दिन दूर नहीं जब देश गृहयुद्ध के द्वार पर आकर खड़ा हो जाएगा.
सपा सांसद ने कहा कि उस स्कूल को बुलडोजर से गिरा देना चाहिए क्योंकि वहां उस महिला ने इंसानियत का कत्ल किया है हमारी नस्लों को कत्ल किया जा रहा है हमारे बच्चे वहां से क्या सीख कर जाएंगे वहां नफरत सिखाई जा रही है और आगे हमारे बच्चे क्या करेंगे ? इसलिए देश हित में यह ज़रूरी है कि ऐसे लोगो पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो और वहां पर बुलडोज़र का इस्तेमाल होना चाहिये.
सपा सांसद डॉ एस टी हसन की यह तल्ख टिप्णी मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना इलाके के खुब्बापुर गांव में नेहा पब्लिक स्कूल चलाने वाली टीचर तृप्ता त्यागी का स्कूल में 8 साल के एक मुस्लिम छात्र को मुस्लिम होने की वजह से क्लास के अन्य छात्र छात्राओं से कथित तौर पर पिटवाने का वीडियो वायरल होने के बाद आई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)