Muzaffarnagar School Teacher: उत्तर प्रदेश (UP) के मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में बच्चे की पिटाई का वीड‍ियो वायरल होने के बाद यह मामला बढ़ता जा रहा है. अब इस मामले का यूपी राज्य अल्पसंख्यक आयोग (UP Minorities Commission) के अध्यक्ष अशफाक सैफी (Ashfaq Saifi) ने संज्ञान लिया है. आयोग की ओर से बीएसए और आरोपी शिक्षिका तृप्ता त्यागी (Tripti Tyagi) को 6 सितंबर को पक्ष रखने के लिए बुलावा भेजा गया है. साथ ही नेहा पब्लिक स्कूल से जुड़े 8 बिंदुओं पर मुजफ्फरनगर के डीएम से रिपोर्ट मांगी है.


गौरतलब है कि नेहा पब्लिक स्कूल को बंद करने को आदेश दिया गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि साल 2019 में स्कूल ने नर्सरी से कक्षा पांच तक की मान्यता ली थी. यह अंतरिम रूप से तीन साल के लिए दी जाती है. इसकी अवधि 2022 में पूरी हो चुकी है. इसके बाद प्रबंधन ने लिए मान्यता रिन्यू नहीं कराया. बिना मान्यता के संचालित स्कूल को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. आगे विभागीय कार्रवाई की जा रही है. स्कूल बंद होने के बाद बच्चों का एडमिशन दूसरे स्कूल में कराया जाएगा.



अध्यापिका के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज


बता दें कि बीते शुक्रवार को नेहा पब्लिक स्कूल से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में दिख रहा था कि एक महिला शिक्षक एक छात्र को अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवा रही है. वीडियो वायरल होने बाद मामले की जांच में पता चला कि स्कूल की मान्यता एक साल पहले ही खत्म हो चुकी थी. दूसरी तरफ इस मामले पर पुलिस ने अध्यापिका के खिलाफ प्राथमिकी पहले ही दर्ज कर ली है.


छात्र के पिता ने दी पुलिस में तहरीर


मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि खुब्बापुर गांव स्थित स्कूल की अध्यापिका की ओर से एक छात्र के होमवर्क न करने पर उसे कक्षा के अन्य छात्रों से पिटवाने और उसके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में छात्र के पिता ने तहरीर दी. मंसूरपुर पुलिस की ओर से 323 और 504 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: NDA में शामिल होने के सवाल पर जयंत चौधरी बोले- 'कई दल BJP से हाथ मिलाने में सहज नहीं...'