Muzaffarnagar Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के एक निजी स्कूल में टीचर ने एक अल्पसंख्यक छात्र को उसके सहपाठियों से थप्पड़ लगवाए थे. इस मामले में अब इंडियन मुस्लिम्स फॉर सेक्युलर डेमोक्रेसी (आईएमएसडी) ने आपत्ती जताई है. इंडियन मुस्लिम्स फॉर सेक्युलर डेमोक्रेसी (आईएमएसडी) ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी महिला टीचर के खिलाफ कठोर सजा की मांग की है.


दरअसल हाल ही में मुजफ्फरनगर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें स्कूल की क्लास टीचर अपने सामने खड़े एक छात्र को दूसरे छात्रों से पिटवाते नजर आ रही थी. जिसे देकर देशभर में महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठी. इसी क्रम में इंडियन मुस्लिम्स फॉर सेक्युलर डेमोक्रेसी (आईएमएसडी) ने इस घटना की निंदा की है और मामले में जल्द से जल्द सुनवाई करते हुए टीचर को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है.


अभिनेताओं ने किया आईएमएसडी का समर्थन


आईएमएसडी की ओर से जारी एक बयान पर हस्ताक्षर करने वालों में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी और गीतकार जावेद अख्तर शामिल हैं. आईएमएसडी खुद को भारत में मुसलमानों का एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक मंच बताता है. शिक्षिका तृप्ता त्यागी के आदेश पर कुछ छात्रों ने एक मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारे थे. वीडियो में महिला टीचर अल्पसंख्यक छात्र को जोर से मारने की बात करते हुए सुना भी गया.  फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के एक दिन बाद महिला टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.


टीचर के खिलाफ कठोर सजा की मांग


आईएमएसडी ने कहा कि महिला टीचर तृप्ता त्यागी के इस आचरण की निंदा करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं. एक बयान में कहा गया कि 'आईएमएसडी नफरत की शिक्षा देने वाली शिक्षिका के खिलाफ मुकदमे की त्वरित सुनवाई और कठोर सजा की मांग करता है, लेकिन त्यागी को जेल में डालना पर्याप्त नहीं है. यह शर्मनाक घटना भारत को एक बीमार समाज में बदलने में नफरत फैलाने वाले हिन्दुत्ववादियों की सफलता की नवीनतम याद दिलाती है.'


इसे भी पढ़ें:
UP Politics: सीएम योगी के हॉकी खेलते वीडियो पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- 'गलती को इतनी जल्दी सुधारो कि...'