UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद की पुलिस ने 10 जून को पावर सब स्टेशन पर हुई एक 40 वर्षीय संविदा कर्मचारी की हत्या का शनिवार को खुलासा किया. मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार सहित गिरफ्तार किया है. दरअसल, बीती 10 जून को शाहपुर (Shahpur) थाना क्षेत्र के सोरम गांव स्थित पावर सब स्टेशन पर एक संविधा कर्मचारी उपेंद्र उर्फ कल्लू की धारधार हथियार से उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह पावर सब स्टेशन रात्रि की ड्यूटी दे रहा था.


क्या है मामला?
घटना की जानकारी अगले दिन उस समय हुई जब सुबह होने अन्य कर्मचारी पावर सब स्टेशन आये तो उपेंद्र को लहूलुहान हालत में मृत पाया. जिसके चलते सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस समय मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर अपनी जांच शुरू कर दी थी. इस हत्याकांड के खुलासे के लिए इसमें आलाधिकारियों ने कई टीमों को लगाया था. जिसने शनिवार को कसेरवा गांव की पुलिया से मृतक की पत्नी शिवानी और गांव के ही एक नौकर सचिन को गिरफ्तार जब सख्ती से पूछताछ की तो मामला अवैध संबंधों का निकला.


Success Story: इंटर की परीक्षा में टॉपर बनीं फतेहपुर की दिव्यांशी, बताया- कैसे मिली सफलता


क्या बोले एसपी?
पुलिस पूछताछ में हत्यारन पत्नी शिवानी और प्रेमी सचिन ने अपने अवैध संबंधों में बाधा बनने पर उपेंद्र की हत्या को अंजाम देना कबूल किया. जिसपर पुलिस ने हत्यारन पत्नी और उसके प्रेमी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. मुजफ्फरनगर के एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जून को सोरम गांव में एक बिजली विभाग में संविदा कर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कई टीमों का गठन किया गया था, क्योंकि ये घटना अत्यंत संवेदनशील थी और विद्युत केन्द्र के अंदर ही ये घटना घटित की गई थी. 


इसमें विस्तृत विवेचना की गई, जिसमें ये तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक की पत्नी के संबंध गांव के ही एक नौकर से थे. उसी नौकर ने अवैध प्रेम संबंध के कारण हत्या कर दी थी. इस हत्या में शामिल मृतक की पत्नी और नौकर, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में चाकू भी बरामद कर लिया गया है. जांच में और भी जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उन पर आगे कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Agnipath Scheme: 'युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकती सरकार', अग्निपथ योजना के विरोध में बोले शिवपाल यादव