Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जनपद की पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के तहत मुखबिर की सूचना पर एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है. मौके से पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस फैक्ट्री से 5 पिस्टल, 2 तमंचे, कारतूस और भारी मात्रा में अधबने हथियार और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये गए हैं.


छापेमारी की गई थी
दरअसल मंगलवार को शाहपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बसी नहर के किनारे स्थित एक खंडहर पर छापेमारी करते हुए एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस छापेमारी में पुलिस की टीम ने मौके से 4 आरोपी जावेद, सुलेआम, हसमत और इरफान को गिरफ्तार कर इस फैक्ट्री से 5 पिस्टल 2 तमंचे कारतूस और भारी मात्रा में अधबने हथियार और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये.


एसपी ने क्या बताया
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, गिरफ्त में आए अवैध हथियार बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. अब पुलिस ये जानकारी इकठ्ठा करने में जुट गई है कि इन लोगों ने अवैध हथियारों को बनाकर किस किस को और कहां कहां सप्लाई किया है ताकि उन लोगों पर भी कार्रवाई की जा सके.


ये भी पढ़ें:


Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार


Siddharthnagar में बोले अखिलेश यादव - 'जिस पुलिस से सुरक्षा की उम्मीद, वो अब जान लेने लगी'