Muzaffarnagar Road Accident: उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में एक तेज़ रफ़्तार टाटा सफ़ारी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई. जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने घायलों को गंभीर हालत के चलते मेरठ (Meerut) रेफर कर दिया.


घायलों को किया गया मेरठ रेफर
दरअसल, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वहलना कट का है, जहां मंगलवार की सुबह सवेरे गुड़गांव से चलकर एक टाटा सफ़ारी कार सवार 6 लोग हरिद्वार की ओर जा रहे थे. उसी दौरान तेज़ रफ़्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई हादसे इतना भयानक था,की कार सवार 4 लोग मनीष ,रविंदर, साहिल और प्रिंस चौहान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग रोहित और प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद शवों को कार से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ से डॉक्टरों ने घायलों को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया है.


UP News: बहराइच में योगी सरकार का दिखा खौफ, भगोड़े अपराधी ने गुहार लगाकर किया सरेंडर


पुलिस कर रही है मामले की जांच
बताया जा रहा है,कार सवार गुड़गांव के मुल्लाहेड़ा गाँव के निवासी थे,जो की गुड़गांव से हरिद्वार की और जा रहे थे ,उसी दौरान ये हादसा हो गया. इस मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह की माने तो सम्भवता कार चालक को नींद की झपकी लगने के कारण हादसा हुआ है,बाकी पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें-


UP में 18 OBC जातियों को SC में शामिल किए जाने को झटका, सरकार को फटकार लगाकर हाईकोर्ट ने दिया अंतिम मौका