UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में स्थित चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम (Chaudhari Charan Singh Sports Stadium) में अग्निवीर (Agniveer) के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया बरसात के कारण स्थगित कर दी गई. यह फैसला शुक्रवार को सेना के अधिकारियों ने लिया है. आपको बता दें कि आज जनपद शामली के युवाओं को भर्ती में हिस्सा लेना था लेकिन कल देर रात से लगातार रुक-रुक कर जनपद में हो रही भारी बरसात के चलते स्टेडियम में पानी भर गया था. इस वजह से अधिकारियों ने यह फैसला किया.


टोकन देकर युवाओं को अलग से बुलाया जाएगा


आज की भर्ती में हिस्सा लेने वाले युवाओं को टोकन देकर अलग से बुलाया जाएगा. इसकी जानकारी लेते हुए एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कल शाम से मुजफ्फरनगर में बहुत तेज बारिश हो रही है यहां पर अग्निवीर भर्ती हमारी स्टेडियम में चल रही थी, लेकिन स्टेडियम में काफी पानी भरने के कारण भर्ती का संचालन कर रहे सेना के अधिकारी ने भर्ती स्थगित कर दी है. यहां आज सुबह शामली जनपद के युवाओं की दौड़ होनी थी जिसे रोक दिया गया है. 


UP Politics: '125 सीटों से वापस 45 पर ला देंगे', ओपी राजभर का समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला


दौड़ने वाले ग्राउंड पर भर गया पानी


एडीएम ने बताया कि इन युवाओं को अलग से टोकन देकर के बुलाया गया है. उन्होंने कहा, 'हमारी बाकी सारी भर्तियां उसी समय पर यथावत होंगी जब तक कि आर्मी अधिकारियों द्वारा उस पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता है, जैसा भी मौसम रहेगा उसी के हिसाब से आगे का निर्णय लिया जाएगा. तीन ग्राउंड वहां पर है जिसको लेकर हमने काफी काम किया है. नुमाइश ग्राउंड पर हम लोगों ने टीन शेड भी लगाया है. बरसात को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है लेकिन जो हमारा दौड़ का ग्राउंड है वो ओपन ग्राउंड है वहां पर बारिश की वजह से पानी भर गया है.'


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand News: एक चूक और सब खाक! जोशीमठ में विस्फोटकों के भंडारण में अनियमितता, DM को भेजी रिपोर्ट