Muzaffarnagar Viral Video: उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) में नेशनल हाईवे 58 (National Highway) दर्जनों लग्जरी कारों पर सवार होकर कुछ युवकों स्टंट करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. वीडियो में ये युवक चलती कारों की खिड़कियों और सनरूफ से बाहर निकलकर सेल्फी (Selfie) लेते नजर आ रहे हैं. इनमें एक खुली कार में दूल्हा भी सेल्फी लेता दिख रहा है जिसके बाद कहा जा रहा है ये वीडियो किसी बारात का है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर गाड़ियों के नंबर ट्रेस कर चालान किया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो


दरअसल मुजफ्फर नगर में सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें नेशनल हाईवे 58 पर दर्जनों लग्जरी कारों में जा रही बारात में युवक स्टंट करते हुए सेल्फी ले रही है. इस काफिले में एक खुली सवार में दूल्हा भी सवार दिख रहा है. वो भी कार में खड़े होकर सेल्फी लेता नजर आ रहा है. ये मामला छपार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक 12 जून को अंकित कुमार नाम के युवक ने अपने मोबाइल से इस वीडियो को बना लिया और अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया, जिसके बाद ये वायरल हो गया. 


गाड़ियों का नंबर ट्रेस कर काटा चालान
इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव के निर्देशन पर ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो की पड़ताल की और  9 गाड़ियों के नंबर को ट्रैस कर उनका 2 लाख 2 हज़ार रुपयों का चालान कर दिया है. यही नहीं मुज़फ्फरनगर पुलिस अब इस मामले में इन लोगों पर मुक़दमा दर्ज कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी कर रही है. इनके खिलाफ डाक द्वारा या दूसरे माध्यमों के जरिए चालान भेजे जाएंगे और नेशनल हाईवे के विरुद्ध जो अपराध उन्होंने किया है उस पर कार्रवाई की जा रही है. 
Shivpal Yadav News: शिवपाल यादव का छलका दर्द, इशारों में अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव पर बोला हमला


इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने बताया कि सोमवार को एक युवक ने एसएसपी को ये वीडियो टैग किया था. जिसमें कुछ युवक अपनी कारों का सनरूफ खोलकर बाहर खड़े हुए थे और खिड़कियों से बाहर निकले हुए थे. इसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी साहब के निर्देशन के अनुसार कुछ गाड़ियों को चिन्हित किया गया है. उनके विरुद्ध जो सुसंगत धाराएं है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-