Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित चरथावल ब्लॉक पर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न स्थानीय मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. लेकिन यह प्रदर्शन उस समय अनोखा प्रदर्शन बन गया जब धरना स्थल पर दोपहर बाद तक भी कोई अधिकारी किसानों की समस्या सुनने के लिए नहीं पहुंचा तो बीकेयू नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में कई किसान सड़क पर लेट कर मार्च करते हुए 15 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय की ओर कूच करने लगे. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान भी इनके साथ पैदल मार्च कर रहे है.


सड़क पर लेट कर किसानों द्वारा जिला मुख्यालय की ओर कूच करने की सूचना पर आलाधिकारी भी तुरंत किसानों के बीच वार्ता करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन यह वार्ता सफल नहीं हो पाई. किसानों के साथ सड़क पर लेटकर मुख्यालय की और कूच कर रहे किसान नेता विकास शर्मा का कहना है कि हम लेट कर मुख्यालय तक जाएंगे और अपने शरीर को कष्ठ देंगे. इन किसानों के लिए अगर हमे अपने प्राण भी त्यागने पड़े तो प्राण त्यागने का भी काम करेंगे.


भारतीय किसान यूनियन ने अधिकारियों पर काम न करने का आरोप लगाया
आज के इस प्रदर्शन के बारे में भारतीय किसान यूनियन के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि हमने यह निर्णय लिया है कि सभी लोग पैदल चलेंगे और महिलाएं ट्रैक्टर से आएंगी. डीएम ऑफिस पर अधिकारी कोई काम करके नहीं दे रहे है. अधिकारियों ने जो वादे हमारे साथ किए थे, उन पर वादा खिलाफी का काम किया किसानों के साथ एक भद्दा मजाक करने किया है. यहां के अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की है. पिछले 11:00 बजे से यहां पंचायत चल रही कोई अधिकारी आने को तैयार नहीं है, बात करने को तैयार नहीं है. सारा मामला गन्ने का रेट आज तक घोषित नहीं हुआ है और हम लोग अब मजबूरी में यह कदम उठाकर रहे हैं.


इस सब की जिम्मेदारी यहां के शासन प्रशासन की होगी. एक बात और है हम यहां से थाने तक चलेंगे पैदल इसके बाद हम लेट कर जाएंगे. हम अपने शरीर पर कष्ट देंगे. इन किसानों के लिए अगर हमारे प्राण भी त्यागने पड़े तो हम अपने प्राण भी त्यागने का काम करेंगे. मांग है जो सिकंदरपुर में हिंडन नदी के ऊपर जो धरना हुआ था, उसमें वादा किया था वहां रफ्टा पुल बनने का उसका काम नहीं हुआ. सड़क चौड़ीकरण का काम नहीं हुआ. चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. गन्ने का रेट आज तक तय नहीं हुआ और जो किसान थानाभवन मिल को गन्ना नहीं देना चाहते उन्हें ट्रांसफर करना था. कुछ किसान ट्रांसफर कर दिए और कुछ को रोक दिए गए हैं.


डीएम ऑफिस के बाहर अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा
इन मुद्दों को लेकर के एक नहरवाई का मुद्दा है. इतना बड़ा घोटाला नहरवाई में हुआ सड़क में घोटाला हुआ. यह सारे मुद्दों को लेकर आज हम लोग यहां से कुच कर रहे हैं. 11:00 से पंचायत चल रही है. आपको पता है अब दो बज चुके हैं. हम लोग यहां से चलने का प्रस्थान करेंगे पंचायत ने जो निर्णय लिया है उसे हम निभाएंगे. अब डीएम दफ्तर पर जाएंगे सब तरीके से हम तैयार होकर जाएंगे खाना-पीना सब ट्रैक्टर में लेकर जाएंगे. वहीं पर अनिश्चितकालीन धरना चलेगा. यह प्रशासन ने जो हमारे साथ वादा किया था, हमारे नेताओं के साथ जो वादा किया था उसे वादे पर सरकार खड़ी नहीं उतरी और हमारे साथ धोखा करने का काम किया. वहां पर भी बड़ी पंचायत होने वाली है. 30 दिसम्बर को वहां पर भी हमलोग आरपार की लडाई लड़ेंगे.


यह भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री को BJP ने नहीं दिया था टिकट, अब मिला मेहनत और सब्र का मिठा फल!