Muzaffarnagar News: भिक्षा यात्रा के दौरान स्वामी दीपांकर महाराज के साथ हुई अभद्रता, युवक ने पहले थूका फिर कहे अपशब्द
Swami Dipankar Maharaj: स्वामी दीपांकर महाराज इस बात से आहत हैं कि उस युवक की जेब से पत्थर निकले, अगर तेजाब होता तो क्या होता. उन्होंने कहा कि वहां खड़ा सब इंस्पेक्टर यह सब देखकर हंस रहा था.
![Muzaffarnagar News: भिक्षा यात्रा के दौरान स्वामी दीपांकर महाराज के साथ हुई अभद्रता, युवक ने पहले थूका फिर कहे अपशब्द Muzaffarnagar Swami Dipankar Maharaj man first spit on him and then abused him ANN Muzaffarnagar News: भिक्षा यात्रा के दौरान स्वामी दीपांकर महाराज के साथ हुई अभद्रता, युवक ने पहले थूका फिर कहे अपशब्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/46cc1d938a891347ab1e110595127d691676821368573561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर महाराज पर 18 फरवरी की देर रात भिक्षा यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर में एक युवक उनके ऊपर थूका और अपशब्द कहने लगा. दीपांकर महाराज की सिक्योरिटी ने उस युवक को पकड़ा लिया. स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि इस बात से बहुत ही हैरत और दुखी हूं कि सामने खड़ा एक सब इंस्पेक्टर यह सब देख रहा था और हंस रहा था. स्वामी की सिक्योरिटी ने उस युवक को पकड़कर सामने खड़े सब इंस्पेक्टर को सौंपा दिया, उस युवक की जेब से पत्थर निकले. स्वामी दीपांकर महाराज की सिक्योरिटी ने किसी तरह से उन्हें वहां से निकाला. जैसी स्वामी वहां से निकले तो उस सब इंस्पेक्टर का फोन आया.
आरोपी युवक की जेब से निकले पत्थर
इंस्पेक्टर ने कहा कि उस आरोपी युवक की इसकी जेब से 2 पत्थर निकले हैं और यह मनोरोगी है. स्वामी दीपांकर महाराज इस बात से आहत हैं कि उस युवक की जेब से पत्थर निकले, अगर तेजाब होता तो क्या होता. स्वामी दीपांकर ने कहा कि पुलिस ने बिना मेडिकल चेकअप के कैसे कह दिया कि वह मनोरोगी है. उन्होंने कहा कि हैरत करने वाली बात यह है कि सामने खड़ा सब इंस्पेक्टर हंस रहा था और उस मनोरोगी की जेब से दो-दो एंड्रॉयड फोन निकलने. हालांकि स्वामी दीपांकर महाराज यूपी पुलिस से संतुष्ट हैं और कहते हैं कि वहां सब इंस्पेक्टर खड़ा होकर हंस रहा था और वो युवक अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था.
स्वामी दीपांकर महाराज ने ट्वीट कर कहा कि भिक्षा यात्रा के बाद मंच से उतरते वक्त मेरे संग कुछ अशुभ घटना घटी. मैंने स्थानीय पुलिस-प्रशासन को सूचित किया है. मैं समाज को जोड़ने निकला हूं, मुझे तोड़ने की कोशिश न करें. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर हजारों हिंदूओं ने दिल खोलकर भिक्षा दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब जातियों में बंटना बंद, हिंदू मतलब हिंदू.
ये भी पढ़ें: Watch: कानपुर का एक और वीडियो वायरल, अब पीड़ित की जमीन पर बुलडोजर चलवाते दिखे SDM
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)