UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद के एक कॉलेज में उस समय हंगामा (Chaos in College) खड़ा हो गया जब कुछ बाहरी लोगों ने एडमिशन को लेकर टीचर के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी बदसलूकी किए जाने का आरोप है. यहां कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.


आरएलडी नेताओं पर गाली-गलौच करने का आरोप


दरअसल, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज का है. जहां गुरुवार को रालोद छात्र सभा से जुड़े सार्थक लाटियान और काजी फैज आज किसी छात्र का दाखिला कराने के लिए डीएवी इंटर कॉलेज में पहुंचे थे जहां कॉलेज स्टाफ के साथ छात्र के दाखिले को लेकर उनका विवाद हो गया. कॉलेज स्टाफ का आरोप है कि जब छात्र के एडमिशन को मना कर दिया गया तो उसके साथ आए रालोद नेताओं ने कॉलेज स्टाफ के साथ गाली-गलौच करते हुए अभद्रता करनी शुरू कर दी. इस दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ भी हंगामा कर रहे लोगों द्वारा मारपीट की गई.


कॉलेज स्टाफ को गेट बंद करना पड़ा


कॉलेज की महिला एवं पुरुष स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर मामले में बीच-बचाव कराने का प्रयास किया. इसी प्रयास के तहत कॉलेज स्टाफ ने विद्यालय के गेट को बंद कर दिया. आरोप है कि इसी दौरान कॉलेज में अभद्रता करने वाले लोगों ने फोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया. बुलावे पर रालोद नेता सुधीर भारतीय सहित अन्य लोग आए और ईंटों से हमला कर कॉलेज के गेट को तोड़ दिया. हंगामा कर रहे कई अन्य लोग गेट को लांघकर भीतर की तरफ पहुंच गए और कॉलेज स्टाफ के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी.


महिला शिक्षकों के साथ भी अभद्रता के आरोप


महिला शिक्षकों के साथ भी अभद्रता करने के आरोप लगे हैं. मारपीट की सूचना पर सीओ सिटी कुलदीप सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. उन्होंने बाहरी लोगों को कॉलेज परिसर से धकेल कर बाहर किया और उन्हें हिरासत में ले लिया. महिला और पुरूष शिक्षकों के साथ अन्य कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की और हमलावरों खिलाफ केस दर्ज कराया. 


Etawah News: दोगुनी उम्र के दूल्हे का रंग देख भड़क गई दुल्हन, भरी बारात में किया शादी से इनकार


इस मामले में पीड़ित महिला टीचर मोनिका ने बताया कि कुछ अराजिक तत्व बाहर से आए और उन्होंने आते ही टीचरों के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी. क़रीब 40-50 लोग होंगे जिन्होंने गेट तोड़ा और फायरिंग की भी आवाज सुनाई दे रही थी. उन्होंने महिला टीचरों के साथ भी बदतमीजी की और हमें भी धक्का दिया. मोनिका ने बताया कि उन्होंने डंडों से टीचरों को मरना शुरू कर दिया. 


ये भी पढ़ें -


Gautam Budh Nagar News: नोएडा में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी से नदारद चल रहे 8 शिक्षकों की सेवा की खत्म