Suicide Case in Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जनपद में उस समय सनसनी फैल गई जब एक पति की दो पत्नियों ने जहरीला पदार्थ खाकर जिंदगी समाप्त कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना गांव का है. जावेद नाम के एक व्यक्ति की दो पत्नी अफसाना और हीना ने घरेलू विवाद में जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई.


दो पत्नियों ने जहर खाकर की खुदकुशी 


मृतक महिलाओं का पति जावेद खुद भी खुदकुशी करना चाहता था. जावेद को पकड़ी गई गाड़ी के लगभग 70 हजार रुपए चालान भरने थे. चालान के 12 हजार जमा कराने के बाद बाकी पैसों का इंतजाम नहीं हो रहा था. गुस्से में जावेद पत्नियों के सामने कह बैठा की ऐसी जिंदगी से तो मेरा मर जाना बेहतर है. गाड़ी भी छूट नहीं रही है और किस्त वालों के लगातार फोन आ रहे हैं. ड्राइवर जावेद से पहले दोनों पत्नियों ने जहर खा लिया. जावेद की एक पत्नी का नाम अफसाना और दूसरी का नाम हीना है.


Ghaziabad: शराब पीकर मारपीट करता था पिता, नाबालिग बेटी ने तंग आकर कर दी हत्या


ड्राइवर जावेद को देने थे गाड़ी का चालान


अफसाना से शादी को 15 साल हो गए हैं और हीना चार से शादी को चार साल हुए हैं. आज सुबह 8 बजे दोनों ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि आज थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित मिमलाना गांव से सूचना आई थी कि दो महिलाओं ने जहर खा लिया है. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक मिमलाना क्षेत्र निवासी जावेद नामक एक व्यक्ति की दोनों मृतक महिला पत्नी थीं और घरेलू विवाद में दोनों जहर खा लिया था. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. 


Aligarh: अलीगढ़ में काटे जा रहे थे चोरी किए गए वाहन, कबाड़ की दुकान पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस