Muzaffarnagar Latest News: यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar ) में मंगलवार की देर रात एक ही समुदाय के दो पक्षों में मामूली बात को लेकर हुई धक्का मुक्की के बाद हंगामा हो गया. पंजाबी ( Punjabi) समाज द्वारा आयोजित बैसाखी के पर्व को लेकर कार्यक्रम चल रहा था वहीं एक और मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे थे. इसी दौरान मंच के सामने बैठे पंजाबी समाज के दो गुट आपस में भिड़ गए.


लोगों ने मामले को शांत कराया


पहले तो आपस में धक्का-मुक्की हुई और फिर यही धक्का-मुक्की संघर्ष में तब्दील हो गई कुछ ही देर में पंजाबी समाज के दोनों पक्षों के बीच लड़ाई शुरू हो गई हालांकि समाज के कुछ जिम्मेदार लोगों ने बीच में आकर मामले को शांत कराया. घटना के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आए.


UP Corona Update: यूपी में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई धड़कनें, गाजियाबाद-नोएडा में सबसे बुरा हाल


जानें पूरा मामला


दरअसल मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी का है जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंजाबी समाज रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर संस्था द्वारा 12 अप्रैल को बैसाखी पर्व पर पंजाबी सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था जिसमें पंजाब से बड़े कलाकार बुलाए गए थे.


पहले तो कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ चलता रहा था मगर कार्यक्रम में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब किसी बात को लेकर वरिष्ठ अल्पसंख्यक आयोग सदस्य और पंजाबी कार्यक्रम के आयोजक सुखदर्शन सिंह बेदी और भाजपा कार्यकर्ता सतपाल सिंह मान के बीच कहासुनी हुई,;


देखते देखते मारपीट में बदल गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया. मगर यह मामला यहीं खत्म नहीं हुआ दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है.


मामले में पंजाबी समाज के प्रतिनिधियों ने एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से मिलकर कार्रवाई की मांग की है. पंजाबी सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यक्रम में मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.


एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें लोग आपस में लड़ रहे हैं, इसमें मामले की जांच कर रहे हैं कि किस बात को लेकर झगड़ा हुआ है, वीडियो में कौन कौन लोग हैं, इसके आधार पर जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वो की जाएगी.


इसे भी पढ़ें:


UP News: पार्किंग के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, नोएडा में लॉन्च हुआ स्मार्ट पार्किंग ऐप