Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में एक शख्स को अवैध हथियार (Illegal Weapons) के साथ अपनी बेटी के जन्मदिन की पार्टी (Birthday Party) में डांस करना भारी पड़ गया. हथियार के साथ डांस करते हुए उसका किसी ने वीडियो (Video) बना लिया और उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस (Police) ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है. 


अवैध तमंचे के साथ डांस करते वीडियो वायरल
दरअसल ये पूरा मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र का है. खबर के मुताबिक यहां के किताश गांव में रहने वाले मनीष की बेटी का 10 अक्टूबर को जन्मदिन था. बेटी के जन्मदिन पर गांव में ही पार्टी दी गई थी, जिसमें कई मेहमानों को बुलाया गया था. इसी दौरान मनीष अपने अवैध हथियार के साथ डांस करते हुए बेटी के जन्मदिन का जश्न मनाने लगा. इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये वीडियो जब स्थानीय पुलिस के सामने आया तो पुलिस भी एक्शन में आ गई. पुलिस ने आरोपी मनीष की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया और अवैध हथियार को भी जब्त कर लिया.


पुलिस ने आरोपी शख्स को किया गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की रतनपुरी में एक शख्स का तमंचे के साथ पार्टी में डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स मनीष को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उससे तमंचा बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी शख्स से विस्तृत पूछताछ में जुटी है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर उसके पास ये तमंचा कहां से आया और ये किसलिए लाया गया था. पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- 


महोबा के व्यापारी की हत्या के आरोप में मणिलाल पाटीदार ने कोर्ट में सरेंडर किया, 2 साल पहले हुए थे सस्पेंड