Muzaffarnagar News: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का मुज़फ्फरनगर दौरा, जेल में लिया व्यवस्थाओं का जायजा
Muzaffarnagar Latest News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुज़फ्फरनगर में गुरुवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
![Muzaffarnagar News: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का मुज़फ्फरनगर दौरा, जेल में लिया व्यवस्थाओं का जायजा Muzaffarnagar UP Governor Anandiben Patel visit Muzaffarnagar, visit district jail ANN Muzaffarnagar News: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का मुज़फ्फरनगर दौरा, जेल में लिया व्यवस्थाओं का जायजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/bf6cfa5b4deb90664122d909c3661c53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anandiben Patel Latest News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गुरुवार को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सबसे पहले जिला सभागार में पहुंचकर 'अभिनव पहल' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को समाज के विभिन्न लोगों ने गोद लिया है और जो अपनी तरफ से इन केन्द्रों को सुविधाएं प्रदान करेंगे.
इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जिला अस्पताल पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया. जिला कारागार में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और जेल का निरीक्षण कर वहां की सुविधाओं का जायज़ा भी लिया.
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज राज्यपाल ने नगर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल का शुरू से ही इन बातों पर फ़ोकस रहा है. जिस जनपद में भी वह जाती हैं जो भी सामाजिक कार्य होते हैं उनपर उनका ज्यादा फ़ोकस रहता है.
केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि राज्यपाल हमेशा जनता के साथ जुड़कर सामाजिक कार्यों को करने में विश्वास रखती हैं. आज भी यहां 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को विभिन्न समाज के लोगों ने गोद लिया है जो इन केंद्रों को अन्य सुविधाएं देंगे. वहीं जेल में राज्यपाल ने सुविधाओं के बारे में चर्चा की है.
इसे भी पढ़ें:
UP Politics: अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका, पुलिस अब कभी भी कर सकती है गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)