(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Muzaffarnagar News: कैदियों को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू, जेल में बनाया गया कंप्यूटर लैब, मंत्री कपिल देव ने किया उद्घाटन
UP News: इस मौके पर कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से जिला कारागार को 5 कंप्यूटर दिए, जिसका लाभ जेल में बंद बंदियों को कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर मिलेगा.
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिला कारागार में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के नेतृत्व में एक कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्ष कैदियों के लिए तैयार किया गया है. जेल में बंद बंदियों को अब कंप्यूटर क्षेत्र में भी शिक्षा देकर हाईटेक बनाने की कवायद शुरू की जा रही है, इतना ही नहीं जेल में बंद जो कैदी कंप्यूटर प्रशिक्षण लेना चाहते हैं उनको इस काबिल बना दिया जाएगा कि वह जेल से बाहर निकलकर अच्छी नौकरी कर सके. कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्ष का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया गया है.
दरअसल, यह पूरा मामला मुजफ्फरनगर के जिला कारागार का है, जहां पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के नेतृत्व में कैदियों की ट्रेनिंग के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्ष का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया गया.
इसी के चलते उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला कारागार में उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास मंत्री कपिल देव ने अपनी विधायक निधि से जिला कारागार को 5 कंप्यूटर दिए और बंदियों को हाईटेक कर उन्हें जीवन के तौर तरीके जीने का अवसर प्रदान किया है. इसका पूरा लाभ जेल में बंद बंदियों को कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर मिलेगा.
जेल में कैदियों के लिए ये हैं सुविधाएं
मुजफ्फरनगर जिला कारागार को पहले ही आईएसओ सर्टिफाइड प्रमाण पत्र प्राप्त है. जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा मुजफ्फरनगर कारागार में कैदियों के लिए पुस्तक लाइब्रेरी, हर बैरक के बाहर शिकायत पेटिका और समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जा रहे हैं, जिसमें जेल का माहौल भी बदल रहा है. वहीं आज कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्ष का उद्घाटन होने के बाद जेल में बंद बंदियों को अपराध से निकालकर कौशल विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के प्रयास में जेल प्रशासन अपनी अहम भूमिका निभा रहा हैं. मुजफ्फरनगर जनपद कारागार में अभी लगभग 2500 से ऊपर बंदी है जिनमे महिलाएं भी शामिल है.
यह भी पढ़ें:-