Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित मुस्तफाबाद गांव में सोमवार को दो पक्षों में किसी मामूली बात को लेकर संघर्ष हो गया. इसमें दोनों पक्षों की तरफ से जमकर मारपीट और फायरिंग हुई जिसके चलते दोनों तरफ से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है. इस दौरान हुई फायरिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस (Muzaffarnagar Police) ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पहले भी इन दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं जिस के संबंध में पुलिस पहले भी इनके खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.


पुलिस बल तैनात
दरअसल मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद का है जहां आज सवेरे गांव के दो गुटों में आपसी विवाद हो गया जिसमें फायरिंग और पत्थरबाजी भी हुई. दोनों पक्षों से 4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है. इस घटना के दौरान हुई फायरिंग का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बहरहाल गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने घटनाक्रम के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों में काफी समय से मारपीट और वाद-विवाद जैसी घटनाएं होती चली आ रही हैं. इसे लेकर कुछ दिन पहले भी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी. एक बार फिर दोनों गुट किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए.


ग्राम प्रधान ने क्या बताया
इस घटना के बारे में जहां ग्राम प्रधान जियाउदीन अहमद ने बताया कि, सुबह के समय सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई है, कई लोग इस मारपीट में घायल हुए हैं. पुलिस के द्वारा घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया है. दोनों पक्ष अपनी अपनी ओर से तहरीर दे रहे हैं. कुछ समय से दोनों पक्षों के बीच मनमुटाव चल रहा था. दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं. पुलिस द्वारा इन पर पहले कार्रवाई की जा चुकी है. इस मामले में 3 लोग घायल हुए हैं जिनको पुलिस ने उपचार के लिए भेजा है. गांव की स्थिति ठीक है. पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. एसपी और एसपी सिटी का भी दौरा हो चुका है.


सीओ ने क्या बताया
सीओ मंडी हिमांशु गौरव की मानें तो थाना नई मंडी क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में सूचना मिली थी कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है जिसमें एक पक्ष का एक व्यक्ति और दूसरे पक्ष से तीन व्यक्ति घायल हुए हैं. घायलों को पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें दो व्यक्तियों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है, उनकी स्थिति अब ठीक है. जिस पक्ष के तीन व्यक्ति घायल हुए हैं उनके द्वारा कुछ व्यक्तियों के नाम बताए गए थे उनमें से तीन की गिरफ्तारी कर ली गई है. यह मामला भी संज्ञान में है. इनके द्वारा कल रात में एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस द्वारा उस मामले में भी कार्रवाई की जा रही है. पूर्व में भी दोनों पक्षों में मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं. डॉक्टर ने बताया कि, 3 व्यक्तियों को छर्रे लगे हैं, उनका भी उपचार कराया जा रहा है और उनकी हालत ठीक है.


Gorakhpur के कसरवल कांड केस में गवाही में नहीं हाजिर हुए पुलिसकर्मी, संजय निषाद पर तय हो चुके हैं आरोप