Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में सरेराह दबंगई, 5 छात्रों ने मिलकर बेल्ट से की छात्र की जमकर पिटाई
Muzaffarnagar News: पीड़ित छात्र ने पिता के साथ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई, तब पुलिस भी हरकत में आई. आनन फानन में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में इन दिनों दबंग छात्रों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ अंदाज में सरेराह छात्र की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. एक वायरल वीडियो में 5 छात्रों की खुलेआम गुंडई देखने को मिल रही है. इसमें वे एक छात्र की बेल्ट से जमकर पिटाई कर रहे हैं. घटना के बाद पीड़ित छात्र ने जब अपने पिता के साथ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई, तब जाकर पुलिस भी हरकत में आई. आनन फानन में पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं.
वीडियो वायरल हुआ था
मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी का है. बताया जा रहा है कि बीती 18 फरवरी को सरेराह 5 बेखौफ दबंग छात्रों ने बाइक सवार एक छात्र की किसी मामूली बात को लेकर जमकर बेल्ट से बीच सड़क पर ही पिटाई कर डाली. बेखौफ छात्रों की गुंडागर्दी का ये वीडियो वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने अपने फोन में कैद करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
कार्रवाई शुरू
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और पीड़ित छात्र के द्वारा अधिकारियों से इस मामले की शिकायत करने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और तुरंत नई मंडी पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज करते हुए इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया. बहरहाल पुलिस अधिकारियों की मानें तो पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कोचिंग सेंटर में इन छात्रों के बीच किसी बातचीत को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद इनमें मारपीट हुई है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: पांच साल में लखपति से करोड़पति हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं इतने हथियार