दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में कहा है कि जिस तरह से एक धर्म विशेष के लोगों के ऊपर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है वह हिंदुस्तान के भविष्य के लिए बेहद खराब है. ऐसी घटनाओं से हिंदुस्तान की दुनियाभर में बदनामी हो रही है. टिकैत ने यह भी कहा कि सरकार ने किसानों को 3 महीने के अंदर 10 साल पुराने ट्रैक्टर बंद करने की चेतावनी दी है. हमारा कहना है कि जो सरकार में खासकर बीजेपी में 10 साल पुराने लोग हैं उन्हें भी पार्टी या सरकार से बाहर किया जाए. 


ट्रैक्टर जल्द ही सड़कों पर आएंगे- टिकैत 
टिकैत ने कहा, अभी तो एक ही बुलडोजर चला है लेकिन दिल्ली में 4 लाख ट्रैक्टर चले थे और लोग घबरा गए थे. सरकार 10 साल पुराने ट्रैक्टरों को बंद करने की बात कह रही है लेकिन बहुत जल्द ही ट्रैक्टर सड़कों पर आएंगे और ट्रैक्टर बुलडोजर का आमने-सामने का मुकाबला होगा. राकेश टिकैत दोपहर मुजफ्फरनगर जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, आज जिस तरह से एक धर्म विशेष के लोगों को परेशान किया जा रहा है उसका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश जा रहा है.


बुलडोजर-ट्रैक्टर का मुकाबला होगा- टिकैत
टिकैत ने कहा, इस तरह की घटनाओं से देश का विकास रुकता है, आपस में नफरत फैलती है और सांप्रदायिक घटनाएं होती हैं. इन चीजों को छोड़कर सभी को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. बहुत महंगाई का जमाना है. सरकार को ध्यान देना चाहिए कि बेरोजगार लोगों को रोजगार मिले. बुलडोजर तो ठीक है वह सही काम कर रहा है लेकिन बुलडोजर नफरत की वजह से ना चले. बुलडोजर तो रास्तों को सही करने के लिए चलना चाहिए. बुलडोजर तो एक ही चला है और ट्रैक्टर तो चार लाख चले थे. दिल्ली में उनसे बड़े-बड़े घबराए थे. दिल्ली में कभी ना कभी बुलडोजर और ट्रैक्टर का मुकाबला होगा.


Loudspeaker Row: सीएम योगी के आदेश के बाद गोरक्षपीठ में कम हुई लाउडस्पीकर की आवाज, धीमी आवाज में होगा मंंत्रोच्चार


Aligarh Crime News: SC-ST एक्ट में फंसाकर 5 साल से पैसे वसूल रही थी महिला, 150 से अधिक लोगों पर दर्ज करा चुकी है केस