Udaipur Killing: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur Incident) में कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन के बीच भारतीय किसान यूनियन से भी एक बड़ा बयान सामने आया है. बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (BKU President Naresh Tikait) ने हत्या के आरोपियों को सरेआम फांसी दिए जाने की मांग की है. दरअसल गुरुवार को किसी काम से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) स्थित कचहरी पहुंचे BKU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए इस हत्याकांड की घोर निन्दा की.


क्रूरता की सारी हदें पार कर दी-नरेश
नरेश टिकैत ने कहा, हम इसकी घोर निंदा करते हैं. इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए. इस तरह के आदमी को तो फांसी की सजा ही होनी चाहिए. ऐसे लोगों को सरेआम फांसी होनी चाहिए. उन लोगों ने तो क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. इस तरह से तो देश का माहौल ही खराब हो जाएगा. हमने कभी भी हिंसा में विश्वास नहीं किया क्योंकि हिंसा बहुत ही गलत बात है. जनता भी बहुत जिम्मेदार है. सरकार कब तक सुधार करेगी.


Banda News: 15 साल पुराने STF हत्याकांड में अहम फैसला, कोर्ट ने ठोकिया गैंग के 13 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा


कल पेश किया गया था कोर्ट में
बता दें कि उदयपुर में कन्हैयालाल हत्या के मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी और गोस मोहम्मद को एसआईटी ने गुरुवार शाम को उदयपुर सेशन कोर्ट में पेश किया. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. दोनों आरोपियों को राजसमन्द पुलिस ने दबोचा था जिसके बाद मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने गिरफ्तार किया. इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है.


UP Politics: सपा सांसद सुखराम यादव की Akhilesh Yadav को नसीहत, ओम प्रकाश राजभर के बयान का समर्थन करते हुए कही ये बात