Muzaffarnagar News: कोर्ट मैरिज करने कचहरी पहुंची दुल्हन का हाईवोल्टेज ड्रामा, छत से लगायी छलांग, थाने पहुंची तो...
UP News: वादे के मुताबिक कुलदीप पक्ष ने एक लाख रुपये मां-बेटी को दिए और सोमवार को कोर्ट मैरिज करने मुजफ्फरनगर कचहरी पहुंच गए, लेकिन दुल्हन के आधार कार्ड की बायोमेट्रिक मैच नहीं हुई तो शक गहरा गया.
Uttar Pradesh News: यूपी की मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) कचहरी परिसर में दिल्ली से कोर्ट मैरिज करने पहुंची ड्रामेबाज दुल्हन ने जमकर हंगामा किया और भीड़ इकट्ठा कर ली. आधार कार्ड मैच नहीं होने पर शक के दायरे में आई दुल्हन कचहरी परिसर की छत से नीचे कूद गई और जमकर हायतौबा करने लगी. फजीहत होते देख दूल्हे पक्ष ने उसे खूब समझाने की कीशिश की, लेकिन दुल्हन ने शांत होने की बजाए घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा जारी रखा. मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस (Muzaffarnagar Police) दोनों पक्षों को पकड़कर सिविल लाइन थाने ले गई.
दरअसल, मंसूरपुर थाना इलाके के पुरबालियान निवासी 2 बच्चों के पिता कुलदीप की बीवी की मौत हो चुकी है. हाल ही में दिल्ली के एक मैरिज ब्यूरो के जरिए शास्त्री पार्क निवासी मां-बेटी से संपर्क हुआ था. एक लाख रुपये लेकर शादी करना तय हुआ था. वादे के मुताबिक कुलदीप पक्ष ने एक लाख रुपये मां-बेटी को दे दिए और सोमवार को कोर्ट मैरिज करने मुजफ्फरनगर कचहरी पहुंच गए, लेकिन दुल्हन के आधार कार्ड की बायोमेट्रिक मैच नहीं हुई तो शक गहरा गया.
दुल्हन ने लगा दी छलांग
इसी बीच कचहरी परिसर की पहली मंजिल पर स्थित वकील के चैंबर से भागने की कोशिश में दुल्हन ने छलांग लगा दी. दुल्हन के छलांग लगाते ही वहां हड़कंप मच गया और उसने शोर मचाकर भीड़ इकट्ठा कर ली. चिल्ला-चिल्लाकर दुल्हन ने दूल्हे पक्ष समेत पुलिस और वकीलों पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. इसी बीच नाहक आरोपों से नाराज मौके पर मौजूद एक युवती ने दुल्हन को कई थप्पड़ भी रसीद कर दिए. जानकारी मिलने पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर चौकी ले गई.
एसपी सिटी ने क्या बताया
एसपी सिटी मुजफ्फरनगर सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि कचहरी इंचार्ज को सूचना मिली कि एक महिला गिर गई है. हालांकि महिला को कोई खास चोट नहीं आई है, लेकिन महिला कुछ आपत्तिजनक हरकतें करने लगी. महिला दिल्ली की रहने वाली है और यहां वह मंसूरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति से शादी के रजिस्ट्रेशन के संबंध में कचहरी आए थे. वहां पर इनके बीच पैसे को लेकर कुछ विवाद हो गया था. इस मामले में कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Watch: अतीक अहमद का धमकी देते हुए ऑडियो वायरल, जानिए- किसपर भड़का था माफिया