Uttar Pradesh News: यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में देर रात एक बुजुर्ग के गोली मारकर हत्या  (Murder) कर दी गई. इस सनसनीखेज घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया. घटना को अंजाम देकर बेखौफ हत्यारे  फरार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस (Muzaffarnagar Police) ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि मीरापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गढ़ी गांव में देर रात पुरानी रंजिश के चलते मामूली विवाद पर घर के दरवाजे पर खड़े ओमकार गुर्जर नाम के एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की पड़ोसियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद घटना को अंजाम देकर हत्यारे मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. 


क्या थी रंजिश की वजह
बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे ने 4 साल पूर्व पड़ोस की रहने वाली एक युवती से प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद दोनों गांव से चले गए थे, लेकिन तभी से युवती के परिजन युवक के परिवार से रंजिश रखने लगे थे. बुधवार देर रात रंजिश के कारण मामूली विवाद पर घर के दरवाजे पर खड़े एक  60 वर्षीय बुजुर्ग ओम कार गुर्जर की घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. अधिकारियों का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया  जाएगा.


एसपी ने क्या बताया
घटना के बारे में  जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि, ग्राम रसूलपुर गढ़ी जो मीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है में कल दो पक्षों में पुरानी बात को लेकर कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. हॉस्पिटल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई. शव को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. केस दर्ज कर लिया गया है. दोषियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गईं हैं. उम्मीद है कि जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए हमारी 3 टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं.


Election Results 2023: त्रिपुरा-नगालैंड में BJP+ की जीत पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?