उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में पुलिस-प्रशासन की सख्ती और लगातार हो रही कार्रवाई की वजह से अब अपराधी अपराध से तौबा करके सुधरते हुए दिखाई दे रहे हैं. यहां गुरुवार को एक शराब तस्कर ने थाने में थाना अध्यक्ष के सामने पहुंचकर कान पकड़कर अपराध से तौबा करते हुए भविष्य में कोई गलत काम न करने की कसम खाई. थाना अध्यक्ष द्वारा भी इस अपराधी को भविष्य में अपराध न करने का पाठ पढ़ाया गया और चेतावनी दी गई कि अगर उसने भविष्य में फिर से कोई अपराध किया तो उसे उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.
गले में तख्ती पहनकर पहुंचा थाने
दरअसल शाहपुर थाना में एक टॉप 10 अपराधी शराब तस्कर श्याम सुन्दर उर्फ बब्लू निवासी बरवाला गांव ने गले में तख्ती पहनकर थाना अध्यक्ष राधे श्याम यादव के समक्ष कान पकड़कर अपराध से तौबा करते हुए अब भविष्य में कभी कोई गलत काम न करने की कसम खाई. बता दें कि शासन के निर्देश पर अब यूपी के सभी जिलों में पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसकी वजह से धरपकड़ जारी है और अपराधियों में खौफ का माहौल है.
कई बार जेल जा चुका है अपराधी
बता दें कि अपराध से तौबा करने वाला ये शराब तस्कर शाहपुर थाने का टॉप 10 अपराधी रह चुका है. इसकी वजह से यह कई बार शराब तस्करी के मामलों में जेल भी जा चुका है. बार बार जेल के चक्कर काटने से परेशान होकर आज इस शराब तस्कर ने आखिरकार अपने परिवार के लिए अपराध से तौबा कर सही राह पर चलने की कसम खाई है.