उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. इसके चलते जनपद की पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) के दौरान लगातार बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को मीरापुर कोतवाली पुलिस और डकैतों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस टीम बीआईटी चौकी पर चेकिंग अभियान चला रही थी.
पुलिस पर गोली चलाए
चेकिंग अभियान के दौरान एक बाईक सवार दो डकैतों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक शातिर डकैत युसूफ पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं घायल बदमाश का एक साथी इरफान काना जंगल के रास्ते भागने में कामयाब हो गया.
तमंचा-कारतूस बरामद
फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जंगल में कॉम्बिंग अभियान भी चलाया लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उसके पास से एक तमंचा, एक कारतूस और एक चोरी की मोटरसाईकल भी बरामद की गई है.
सीओ ने क्या बताया
इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि गिरफ्त में आया बदमाश बड़ा ही शातिर डकैत है जो कि मीरापुर थाना क्षेत्र में हुई एक डकैती के मामले में वांछित चल रहा था. उसपर अलग अलग थानों में लगभग दो दर्जन आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं.
Muzaffarnagar News: 11 साल के बेटे के सामने हुई मां की निर्मम हत्या, अब पुलिस ने उठाया ये कदम