Muzaffarnagar Murder Case: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची थी पति के हत्या की साजिश, हायर किए गए थे दो शूटर, 5 गिरफ्तार
Muzaffarnagar Crime News: बागपत निवासी बदमाश राजीव फौजी ने प्रवीण की हत्या के लिए भाड़े के दो शूटर हायर कराया था. इनको एक-एक लाख रूपये देने की बात तय हुई थी.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद की पुलिस ने रविवार को एक कातिल पत्नी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किया है. बता दें कि 4 दिन पहले भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गांव में एक फाइनेंसर प्रवीण जब वह शाम के समय बाजार में एक मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ा था तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. उस समय घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.
प्रेमी साथ मिलकर रची साजिश
जानकारी के मुताबिक मृतक प्रवीण की पत्नी स्वीटी ने अपने प्रेमी गौरव नेपाली के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची थी. इसके लिए बागपत के बड़ौत निवासी एक बदमाश राजीव फौजी ने प्रवीण की हत्या के लिए भाड़े के दो शूटर दीपक और शुभम को हायर कराया था. इनको हत्या के बाद एक-एक लाख रूपये देने की बात तय हुई थी. अंकित उर्फ सन्नी और शेंकी उर्फ अमृत राठी ने 6 जुलाई को फाइनेंसर प्रवीण की रेकी कर हत्यारों को सूचना दी जिसके बाद बाइक सवार इन शूटरों ने प्रवीण की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे.
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी स्वीटी सहित रेकी करने वाले दोनों युवक अंकित उर्फ सन्नी और शेंकी उर्फ अमृत राठी सहित दोनों हत्यारे दीपक उर्फ हनुमान और शुभम पंडित उर्फ विष्णु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके कब्जे से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किया है.
ईद पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर छलका आजम खान का दर्द, कहा- 'वे बहुत अच्छे आदमी थे'
एसएसपी ने क्या बताया
इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल ने बताया, जनपद मुजफ्फरनगर की थाना भोपा पुलिस ने एसओजी और सर्विसलांस की संयुक्त कार्रवाई में एक हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. 6 जुलाई की रात थाना भोपा क्षेत्र के मोरना के पास एक व्यक्ति जिसका नाम प्रवीण है की अज्ञात बदमाशों द्वारा पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके संबंध में थाना भोपा में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. इस घटना को बहुत गंभीरता से लेते हुए कई टीमों को लगाया गया था. पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.
दो साल से था पति से विवाद
एसएसपी ने बताया कि, इस घटना में मुख्य आरोपी मृतक प्रवीण की पत्नी से पूछताछ में सामने आया है कि, मृतक प्रवीण का अपनी पत्नी से पिछले करीब 2 सालों से विवाद चल रहा था. दोनों अलग रह रहे थे. मृतक लगातार अपनी संपत्ति बेचता जा रहा था जिसका पत्नी द्वारा विरोध किया जा रहा था. उसकी पत्नी का गौरव उर्फ नेपाली नाम के युवक से संबंध भी था. गौरव उर्प नेपाली से उसने बताया कि, मुझे अपने पति से छुटकारा चाहिए. इन लोगों ने इसका षड़यंत्र रचा. गौरव उर्फ नेपाली के मित्र ने दो शूटर हायर किये जो जनपद बागपत के निवासी हैं.
Bulandshahr News: स्कूल से गायब हुआ 7 साल का मासूम, 24 घंटे बाद शव बरामद, अब SSP ने कही ये बात