Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज से सेना में अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है जो 20 सितंबर से चलकर 10 अक्टूबर को संपन्न होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह कमर कस ली है. भर्ती स्थल के आसपास की जगह पर जिला प्रशासन द्वारा साफ सफाई और पानी की उचित व्यवस्था कराई गई है. इस भर्ती प्रक्रिया में प्रतिदिन 6 से 7 हजार अभ्यार्थीयों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. वे सूबे के अलग-अलग जनपदों से मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे जिसके लिए ट्रांसपोर्ट से लेकर अभ्यार्थियों के रहने खाने-पीने और ठहरने की भी जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जगह-जगह उचित व्यवस्थाएं की गईं हैं.


पुलिस और पीएसी तैनात 
सुरक्षा की दृष्टि से नगर को 6 जोन में बाटकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसपी को तैनात किया गया है. भर्ती स्थल के आसपास के एरिया को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है ताकि किसी भी गतिविधि पर नजर रखी जा सके. सोशल मीडिया पर भी पुलिस प्रशासन अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. मुजफ्फरनगर के एसएसपी विनीत जायसवाल का इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर स्पष्ट रूप से कहना है कि अगर किसी भी व्यक्ति ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसको चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


क्रिकेटर Suresh Raina के फूफा का हत्यारा गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा


मंत्री संजीव बालियान पहुंचे
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान सोमवार को भर्ती स्थल पर भर्ती में हिस्सा लेने वाले युवाओं के बीच पहुंचे. इस दौरान मंत्री संजीव बालियान ने युवाओं से बात कर उनके ठहरने खाने-पीने और सोने की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.





जिलाधिकारी ने क्या कहा
मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया, इसकी तैयारी हम लगभग 1 महीने से कर रहे हैं, इसमें पर्याप्त व्यवस्था प्रशासन स्तर से हो रही है. शासन के निर्देश हैं कि भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाए, जहां भी जिस चीज की जरूरत होगी उसकी पूर्ति कराई जाएगी. सभी जगह साफ-सफाई करा दी गई है. भर्ती स्थल के आसपास की जगहों पर ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है. विभिन्न संगठनों और प्रशासन के माध्यम से विद्यार्थियों को यहां  ना तो ठहरने की ना ही खाने की पीने और ट्रांसपोर्ट की दिक्कत होगी, इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है. पूरे शहर को 6 जोन में बांटा गया है. रेलवे स्टेशन बस अड्डे से लेकर जहां पर भर्ती प्रक्रिया होनी है वहां पर पुलिस, प्रशासन की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था की गई है. मजिस्ट्रेट वहां पर मौके पर रहेंगे. आज शाम से भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यह प्रक्रिया लगभग 20 दिन तक चलेगी और प्रतिदिन 6 से 7 हजार परीक्षार्थियों के आने की संभावना है.


एसएसपी ने क्या बताया 
मुजफ्फरनगर के एसएसपी विनीत जयसवाल ने बताया, कल मुजफ्फरनगर में 20 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर तक हमारी अग्निवीर की भर्तियां संपन्न होनी हैं जिसके लिए आर्मी के उच्च अधिकारी आ चुके हैं. सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. पर्याप्त मात्रा में पुलिस और पीएसी की ड्यूटी मुख्य बिंदुओं पर लगाई गई है. भर्ती स्थल के आसपास और रेलवे स्टेशन बस अड्डे पर भी पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इस पूरे कार्यक्रम स्थल को सेक्टर और जोन प्रणाली में विभाजित करके वहां पर ड्यूटी लगाई गई है. आसपास के सभी स्थानों को सीसीटीवी कैमरे से कवर किया गया है ताकि किसी भी तरीके की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. सोशल मीडिया पर भी हमारे द्वारा नजर रखी जा रही है. किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या माहौल खराब करने का अगर किसी भी व्यक्ति ने प्रयास किया तो उसे चिन्हित करके कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे.


केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा 
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा, मुजफ्फरनगर का सौभाग्य है कि 13 जिलों की पहली भर्ती अग्निवीर की यहां हो रही है. दूसरी बात ये किसान के बेटे हैं सब किसान के बच्चे हैं और गांव से आते हैं, ये देश की रक्षा के लिए जाना चाहते हैं. 8-10 हजार बच्चे इस भर्ती में रोज आएंगे. हमारा सौभाग्य है, बच्चे हमारे अतिथि हैं. मुजफ्फरनगर का मेहमान नवाजी में कोई सामना नहीं है. कावड़ यात्रा होती है तो हम जब तीन से चार करोड़ लोगों को भोजन करा सकते हैं. ढाई लाख किसान के बेटे जो देश की रक्षा के लिए आए हैं तो यह तो हमारा फर्ज बनता है कि हम उनकी सेवा करें, खाने पीने की व्यवस्था करें. सारी व्यवस्था जब तक 21 दिन भर्ती चलेगी लगातार जारी रहेगी. 


UP News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की थी यूपी के बाहुबली नेता की रेकी, हत्या के लिए हथियारों के साथ भेजे थे शूटर