UP News: सपा नेता की मांग- करेंसी नोटों पर हो मुलायम सिंह यादव की फोटो, हर वर्ग के लिए किया काम
Indian Currency Notes: सपा नेता शमशेर मलिक ने कहा, सिर्फ उनकी ही नहीं पूरे देश के समाजवादियों की मांग है कि मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न से नवाजा जाए और करेंसी पर उनकी तस्वीर लगे.
![UP News: सपा नेता की मांग- करेंसी नोटों पर हो मुलायम सिंह यादव की फोटो, हर वर्ग के लिए किया काम Muzaffarnagar Uttar Pradesh SP leader demands put photo of Mulayam Singh Yadav on currency note ANN UP News: सपा नेता की मांग- करेंसी नोटों पर हो मुलायम सिंह यादव की फोटो, हर वर्ग के लिए किया काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/439262fb3ac198f5dbc2ab0e9cceba9a1667022151022486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की ओर से नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाने की मांग के बाद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद के एक समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता ने भी ट्वीट कर इस मुद्दे को फिर से हवा दे दी है. सपा के प्रदेश सचिव युवजन शमशेर मलिक ने ट्वीट कर कहा कि यदि भारत सरकार (Indian government) करेंसी नोट पर नया फोटो लगाने या बदलने पर विचार कर रही है तो उन पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की फोटो लगाई जाए क्योंकि मुलायम सिंह यादव सर्वमान्य नेता रहे हैं और उन्होंने प्रत्येक वर्ग के लाभ के लिए काम किया है.
क्या कहा सपा नेता ने
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान प्रदेश सचिव एवं सपा युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष शमशेर मलिक ने ट्वीट कर कहा कि, यदि भारत सरकार नोट पर नया फोटो लगाने या बदलने पर विचार कर रही है तो नोट पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की फोटो लगाई जाए. उन्होंने कहा स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव सर्वमान्य नेता रहे हैं. इस दौरान सपा नेता शमशेर मलिक ने बताया की सपा के संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव ने हमेशा समाज के सभी वर्गों को बराबर सम्मान और हिस्सेदारी देने का काम किया था.
भारत रत्न दें-सपा नेता
सपा नेता शमशेर मलिक ने आगे कहा कि, उन्होंने (मुलायम सिंह यादव) हमेशा छात्रों, नौजवानों, महिलाओं, किसानों और सैनिकों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग को बराबर सम्मान दिया. प्रत्येक वर्ग के लिए मुलायम सिंह यादव ने जमीन पर काम किया जिसका प्रभाव और लाभ समाज के अलग-अलग लोगों को मिला भी. उन्होंने कहा कि सिर्फ उनकी ही नहीं पूरे देश के समाजवादियों की भी मांग है कि नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव को सरकार भारत रत्न से नवाजे और देश की करेंसी पर उनकी तस्वीर लगाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे. उन्होंने कहा देश में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बाद दूसरे नेता मुलायम सिंह यादव हुए हैं जिन्हें सभी दलों ने नेता जी के नाम से जाना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)