Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में देर रात कई मकानों में चोरी से सनसनी, CCTV कैमरे में कैद हुआ शातिर चोर
UP News: एसपी सिटी ने बताया, पुरकाजी थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि एक मकान में चोरी हो गई है. थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. पीड़ित परिवार से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
![Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में देर रात कई मकानों में चोरी से सनसनी, CCTV कैमरे में कैद हुआ शातिर चोर Muzaffarnagar Uttar Pradesh theft in houses late night captured in CCTV cameras police investigation ANN Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में देर रात कई मकानों में चोरी से सनसनी, CCTV कैमरे में कैद हुआ शातिर चोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/06/125dcf70afffb70cf8182743710d6fe41659772573_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब देर रात कई मकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी कर सनसनी फैला दें थी. एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में शातिर चोर कैद हो गया. बता दें कि पुरकाजी थाना क्षेत्र के फलौदा गांव में गुरुवार की रात कुछ अज्ञात चोर आइटीबीपी के रिटायर्ड जवान सुरेंद्र त्यागी और दो अन्य विनोद त्यागी और शुभम त्यागी के मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की ज्वैलरी और नकदी चोरी कर मौके से फरार हो गए.
इन चोरों की करतूत गांव में स्थित एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर सुबह सवेरे क्षेत्रीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है तो वहीं आला अधिकारी एक मकान में ही चोरी होने की बात कह रहे हैं.
एसपी ने क्या बताया
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि, सुबह सवेरे पुरकाजी थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि एक मकान में चोरी हो गई है. सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. पीड़ित परिवार से पूछताछ कर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जांच करके इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित ने क्या कहा
वहीं इस मामले में जहां एक पीड़ित शुभम त्यागी ने बताया कि रात में उसके घर पर चोरी हो गई जिसमें चोर लाखों रुपए की ज्वैलरी सहित 50 हजार रूपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए. हम लोग सोए हुए थे और हमें पता ही नहीं चला कि कब चोरी हुई है. सड़क पर भी दो मकान हैं जिनमें चोरी हुई है, चोरों का पता चलना चाहिए.
दूसरे पीड़ित ने क्या कहा
एक और पीड़ित विनोद त्यागी ने बताया कि, हमारा यह मकान बंद था और गांव के दूसरे मकान पर रात बच्चे गए थे. सुबह आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे. सेफ वगैरह भी खुली हुई थी. लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)