Muzaffarnagar News: ऑनलाइन ऑर्डर कर लूट करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक लाख का सामान बरामद
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर की कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन ऑर्डर मंगाकर डिलीवरी के दौरान लूट करने वाले दो अभियुक्तों को सामान सहित गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से दो अवैध चाकू भी बरामद हुए हैं.
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर की कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन ऑर्डर मंगाकर डिलीवरी के दौरान लूट करने वाले दो अभियुक्तों को सामान सहित गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से दो अवैध चाकू भी बरामद हुए हैं. मुजफ्फरनगर पुलिस ने शातिराना अंदाज में लूट करने वाले लुटेरों का पर्दाफाश करते हुए बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, बीते 23 नवंबर को नोएडा की प्रसिद्ध माया फ्रूट कंपनी से ऑनलाइन ऑर्डर मंगवाकर और चाकू के बल पर लाखों रुपये का सामान लूट लिया था.
इस संबंध में थाना नगर कोतवाली में माया फ्रूट कंपनी के मालिक द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस की चेकिंग के दौरान लूट करने वाले दो शातिर अभियुक्त क्षेत्र के पुराने आरटीओ ऑफिस के पास से गिरफ्तार किए गए. दोनों मेरठ और हापुड़ के रहने वाले हैं, जिनका नाम विवेक गोयल और शिवा वर्मा बताया जा रहा है. पुलिस को लगातार इनकी तलाश थी. इनके पास से माया फ्रूट कंपनी के 69 डिब्बे बरामद हुए हैं, जिन्हें पिज्जा, बर्गर और अन्य फास्ट फूड में उपयोग में लिया जाता है. इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है.
सीओ सीटी ने दी ये जानकारी
सीओ सीटी कुलदीप सिंह के मुताबिक, मेरठ और हापुड़ के रहने वाले ये शातिर लुटेरे इसी तरह ऑनलाइन ऑर्डर बुक करा कर डिलीवरी के दौरान लूटपाट करते हैं. इनका आपराधिक इतिहास निकाला जा रहा है और मुजफ्फरनगर से क्या कनेक्शन है, इसकी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: मायावती को लगा बड़ा झटका, एक और विधायक ने छोड़ा पार्टी का दामन
UP Election 2022: राजनाथ सिंह ने कहा, नरेंद्र मोदी जैसी चिंता किसी दल का कोई नेता नहीं करता