Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार देर रात उस समय मुठभेड़ (Police Encounter) हो गई जब पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इस दौरान बाइक सवार दो लोगों को जब पुलिस (Muzaffarnagar Police) ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो उसमें दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. बदमाशों को पुलिस द्वारा जहां इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं गिरफ्त में आए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.
सुरेश रैना के फूफा की हत्या में वांछित
जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आये अपराधियों में से एक शातिर बदमाश पठानकोट में क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या में वांछित चल रहा था और ये दोनों बदमाश घुमंतू गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं जिनकी तलाश में कई राज्यों की पुलिस लगी हुई थी. दरअसल नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित किदवई नगर चौकी के अंतर्गत सोमवार देर रात चेकिंग के दौरान नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम के साथ बाइक सवार दो बदमाशों की मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों तरफ से चली गोलियों में दो बदमाश तालिब और काका उर्फ शहजाद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. मौके से पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल, दो तमंचे और कारतूस बरामद किया है.
क्रिकेटर Suresh Raina के फूफा का हत्यारा गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा
एसएसपी ने इसपर क्या बताया
एसएसपी मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल ने बताया, जनपद मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की चेकिंग के दौरान संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं. पूछताछ में ये बात सामने आई है कि पकड़े गए दोनों बदमाश घुमंतू गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. इनमें एक अपराधी का नाम तालिब और दूसरे अपराधी का नाम काका उर्फ शहजाद है. इनमें काका सहारनपुर के गंगो क्षेत्र में रह रहा था. इसका दूसरा साथी पिलानी का है. पूछताछ में इनके द्वारा बताया गया है कि यह दोनों कई गंभीर घटनाओं में वांछित चल रहे हैं.
अंबाला में भी किए थे लूट-हत्या-एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि, जनपद पठानकोट पंजाब में दो साल पहले एक बहुत ही सनसनीखेज घटना की गई थी जिसमें डकैती के साथ हत्या की घटना की गई थी. एक प्रसिद्ध क्रिकेटर के रिश्तेदार की हत्या का आरोपी काका गिरफ्तार हुआ है. उसमें ये वांछित चल रहा था. अंबाला में भी इन्होंने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ एक लूट की घटना के साथ हत्या की घटना को अंजाम दिया था. इसमें भी ये वांछित चल रहा था और अन्य चोरी के मुकदमे में भी ये वंचित चल रहा था. इन दोनों शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी यहां पर की गई है. थाना कोतवाली में इन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
की जाएगी कड़ाई से पूछताछ-एसएसपी
एएसपी ने बताया कि, इन दोनों बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है क्योंकि कई राज्यों में इन्होंने घटनाएं की हैं. पूछताछ में सामने आया है इनके पास से बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए है. ये जगह बदलते रहते हैं. इनसे और भी कड़ाई से पूछताछ की जाएगी. इनके द्वारा आसपास के जनपदों में कोई और घटना की गई होगी तो वह भी प्रकाश में आ जाएगी. जिन जनपदों में इन्होंने संगीन घटाएं की है हम उनसे संपर्क करेंगे ताकि इनपर कोई नाम हो तो हमें उसकी भी जानकारी मिल सके.
Lucknow News: लेवाना अग्निकांड के बाद एक्शन में LDA, दो दिन में 100 अवैध इमारतों को सील करने का आदेश