Muzaffarnagar News: गोकशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में ताबड़तोड़ चलीं गोलियां, दो गिरफ्तार
UP News: सीओ ने बताया, इनके 3 साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस, दो तमंचे, कारतूस और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में पुलिस और गोकशों के बीच उस समय मुठभेड़ (Encounter) हो गई जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात जंगल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गोकशी कर रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो गोकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मांस, दो तमंचे, कारतूस और गोकशी के उपकरण भी बरामद किए हैं. मामला बुढ़ाना थाना क्षेत्र के दभेड़ी गांव के जंगल का है, जहां शनिवार देर रात गोकशी किए जाने की सूचना पर पुलिस ने जंगल में छापेमारी की थी.
3 जंगल का फायदा उठाकर भागे
छापेमारी के दौरान पुलिस की गोकशों से जबरदस्त मुठभेड़ हो गई जिसमें दो गोकश लुकमान और आबिद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित मीट, दो तमंचे, कारतूस और गोकशी करने के उपकरण भी बरामद किए हैं. इस दौरान गिरफ्त में आए बदमाशों के तीन अन्य साथी जंगल का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हो गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घंटों तक जंगल में चेकिंग अभियान भी चलाया लेकिन कोई कामयाबी पुलिस के हाथ नहीं लगी.
UP News: कानपुर से ATS ने हबीबुल उर्फ सैफुल्ला को किया गिरफ्तार, जैश के संपर्क में था संदिग्ध आतंकी
बुढ़ाना के सीओ ने क्या बताया
सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि, थाना बुढ़ाना क्षेत्र के गांव दभेड़ी के जंगल से सूचना मिल रही थी कि कुछ गोकश गोकशी का कार्य कर रहे हैं जिस पर देर रात इंस्पेक्टर बुढ़ाना की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दभेड़ी गांव के जंगल में छापेमारी की. वहां गोकशी कर रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाश लुकमान और आबिद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. वहीं इनके 3 साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस, दो तमंचे, कारतूस और गोकशी के उपकरण भी बरामद किए हैं. पकड़े गए अपराधियों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है जिसकी जानकारी की जा रही है.