Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. खटीमा-पानीपत राजमार्ग पर आज दो स्कूल बसों में टक्कर हो गई जिससे चार बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायलों में बसों के चालक भी शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि आज सुबह बुढ़ाना मोड़ पर जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल और रवीन्द्रनाथ टैगोर स्कूल की बसें टकरा गईं. बता दें कि इसमें से एक बस बच्चों को लेकर लौट रही थी जबकि दूसरी बस बच्चों को लेने जा रही थी तभी ये हादसा हुआ. 


कई की हालत गंभीर
घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जाती है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जिला अस्पताल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बसों के टकराने की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. एसएसपी खुद अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सभी जरूरी निर्देश दे दिए हैं. बसों के टकराते ही बच्चे चीखने चिल्लाने लगे. इसे देखकर आसपास के लोग भी तुरंत पहुंचे. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया.


4 की हालत नाजुक-एसएसपी
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया, आज सुबह 2 स्कूल वाहनों की टक्कर हुई जिसमें 2 स्कूलों के बच्चे थे. 4 बच्चों की हालत नाज़ुक है. बच्चों को मेरठ के अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया है. हमने एस्कॉर्ट वाहन दिए हैं जिससे एम्बुलेंस जाम में न फंसे.


ये भी पढ़ें:


Kushinagar Tragedy: कुशीनगर हादसे पर सीएम योगी, मायावती, प्रियंका समेत कई नेताओं ने जताया शोक, जानें किसने क्या कहा


Delhi News: दिल्ली में हथियार धारकों को मिलेगा स्मार्ट आर्म्ड लाइसेंस, इससे अवैध हथियारों पर लगेगा लगाम