Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश से मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में पहली बार विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) द्वारा पूरे जनपद में करवाचौथ के मद्देनजर 13 मेहंदी सेंटर बनाए गए हैं जहां पर हिंदू बहू बेटियां आकर अपने हाथों में हिन्दू युवतियों से मेहंदी लगवा सकेंगी. बता दें कि काफी समय से हिंदू संगठन करवाचौथ के दौरान हिन्दू बहू बेटियों के हाथों में मुस्लिम युवकों द्वारा लगाई जाने वाली मेहंदी का विरोध करते आ रहे हैं क्योंकि इन हिंदू संगठनों का मानना है कि करवा चौथ के दौरान मेहंदी लगाने के नाम पर मुस्लिम युवक हिंदू बहू बेटियों को बहला-फुसलाकर लव जिहाद की ओर खींचते हैं.
हिंदू महासभा की खुली चेतावनी
अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपने कार्यालय पर लठ पूजन कर ऐसे मुस्लिम युवकों को खुली चेतावनी दी है कि अगर बाजार में कहीं भी किसी दुकान पर वह हिंदू बहू बेटियों के हाथों में मेहंदी लगाते हुए पाए गए तो अखिल भारत हिंदू महासभा उन्हें बखूबी सबक सिखाएंगी. इसी के चलते विश्व हिंदू परिषद के द्वारा भी जनपद में अलग-अलग जगहों पर 13 मेहंदी सेंटरों को बनाया गया है जिस पर करवा चौथ के दौरान हिंदू बहू बेटियां पहुंचकर अपने हाथों में हिंदू युवतियों से मेहंदी लगवा सकेंगी.
वीएचपी विभाग अध्यक्ष ने क्या कहा
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए ललित माहेश्वरी विभाग अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ने बताया कि, हिंदुओं के पवित्र त्यौहार करवा चौथ पर हमेशा से विधर्मी लोग हिंदू बहन बेटियों को मेहंदी लगाते थे और वह लव जिहाद का बहुत बड़ा कारण बनता था. इस बार बजरंग दल ने पहला प्रयास किया है कि हमारी ही बच्चियां मेहंदी लगाए और हमारा पैसा हमारे ही समाज में रहे. इन विधर्मियों की आर्थिक रूप में कमर टूटेगी और हमारी बच्चियों का जो धर्म परिवर्तन और पलायन हो रहा है उससे निजात मिलेगी.
बढ़ रहीं लव जिहाद दी घटनाएं-ललित
ललित माहेश्वरी ने आगे बताया कि, इसमें हमने अपने बच्चों को एप्रोच किया कि तुम ही मेहंदी लगाने आओ तो बच्चियां आ रही हैं. समाज की महिलाओं से भी कहा है कि वह मेहंदी लगवाने आएं. बहुत बड़ी संख्या में मेहंदी लगाने के लिए बच्चियां आ रही हैं और उनमें बड़ा उत्साह है. कल यहां पर बहुत भीड़ रहेगी. लव जिहाद की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और इससे पूरा समाज चिंतित है इसलिए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने इसकी पहल की है जिसका समाज से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है और हम समाज से भी यही अपेक्षा करते हैं कि वह इसमें पूरा सहयोग दें.
मार्केट में घूम रही 8 लोगों की टीम-ललित
ललित माहेश्वरी ने कहा कि, पूरे शहर में 13 सेंटर बनाए गए हैं. वहां के बच्चे वहीं रहें और उन्हें ज्यादा दूर न जाना पड़े इसीलिए पूरे शहर में 13 सेंटर बनाए गए हैं. पूरे मुजफ्फरनगर में यह मैसेज जाए कि अब हमारे समाज में यह अवेयरनेस आई है. बजरंग दल के 8 लोगों की एक टीम मार्केट में घूम रही है. यदि असामाजिक तत्वों के द्वारा मेहंदी लगाते हुए पकड़ा गया तो उसका आधार कार्ड देखकर फोटो पहचानकर देखेंगे. कोई भी विधर्मी मेहंदी लगाता दिखा तो उसकी शिकायत हम पुलिस में करेंगे. विधर्मी लड़कों से हम मेहंदी नहीं लगाने देंगे.
UP Breaking News Live: आज सैफई जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, मुलायम सिंह यादव को देंगे श्रद्धांजलि