Social Media Viral Video: यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद (Muzaffarnagar District) में सड़ती हुई सरकारी खाद्य सामग्री का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media Video) पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो 18 मई का बताया जा रहा है जिसमें पुरकाज़ी नगर पंचायत (Purkazi Nagar Panchayat) क्षेत्र में स्थित बाल विकास परियोजना ( आंगनवाड़ी ) कार्यालय के बाहर का है जिसमें क्षेत्र में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को बांटी जाने वाली चने की दाल के सैकड़ों पैकेट सड़ी गली अवस्था में कट्टो में भरकर रखे गए है.
सड़ी हुई खाद्य सामग्री का वीडियो वायरल
आंगनवाड़ी कार्यालय के बाहर पड़ी इस खाद्य सामग्री का वीडियो एक शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये मामला सामने आने के बाद पुरकाजी नगर पंचायत के चैयरमेन जहीर फारुखी ने इस शिकायत आलाधिकारियों से की. तब कही जाकर ये दाल के पैकेट वहां से उठवाकर मामले की जांच शुरू कराई गई. इस बारे में जब चैयरमेन जहीर फारूखी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे आवास के सामने पुरकाजी ब्लॉक की आंगनवाड़ी का कार्यालय है. 18 मई को जब मैं घर से बाहर निकला तो देखा कि दफ्तर के सामने ही कुछ सरकारी कट्टे जिन पर बाल विकास परियोजना की मुहर लगी थी वो पड़े हुए थे. इन कट्टों में चने की दाल के कई पैकेट थे.
वीडियो पर क्या बोले एसडीएम
जहीर फारुकी ने बताया कि उन्होंने जो पैकेट देखे उनमें से कुछ पैकेट फटे हुए थे जिनमें रखी दाल खराब हो चुकी थी. ये पैकेट गांवों में आंगनवाड़ी केन्द्रों में जानी थी. इन कट्टों के पास कुछ लोग भी खड़े हुए थे. जब जहीर ने उनसे पूछा कि ये कैसे हैं तो उसने बताया कि ये छपरा गाँव की आंगनवाड़ी सेंटर में ले जाने लिए लाए गए हैं. इस मामले की शिकायत मिलने पर एसडीएम सदर परमानंद झा ने कि इस बारे में जब संबधित अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खाद्य सामग्री में कुछ सीलन वाले कट्टे आ गए थे जिन्हें वापसि भेजा जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की बात भी कही.
ये भी पढ़ें-