मुजफ्फरनगर में तेंदुए को देख ग्रामीणों में दहशत, कई दिनों से हो रहे परेशान, पकड़ने की कोशिश जारी
Leopard in Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना तहसील में तेंदुए की मूवमेंट से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत फैल गई है. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए कुत्ते और नीलगाय जैसे जानवारों को मारकर खा रहे हैं.
Muzaffarnagar News Today: मुजफ्फरनगर जिले में एक तेंदुए के परिवार की मूवमेंट से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. जिसकी वजह से क्षेत्र के ग्रामीण खेत में काम करने के लिए भी झुंड में जाते हैं. तेंदुए के मूवमेंट की सूचना पर वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी वन विभाग की टीम को सफलता नहीं मिली.
तेंदुए के परिवार के मूवमेंट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तेंदुए के परिवार में पांच सदस्य हैं. तेंदुए अपने परिवार के साथ सड़क पर चहल कदमी करते हुए नजर आया था. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले गांव जाते समय एक व्यक्ति ने कार से तेंदुए के परिवार की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर ली थीं.
इन क्षेत्र में दिखा था तेंदुआ
दरसअल, मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के दुर्गानपुर, करीमुद्दीन, बिराल, हरिया खेड़ा, राजपुर छाजपुर गांव में तेंदुए के परिवार की मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. इसकी वजह से ग्रामीण अब झुंड में हाथों में लाठी डंडे लेकर जाने को मजबूर है.
वन विभाग की टीम भी लगातार इन गांवों के जंगलों में गश्त करती नजर आ रही है, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी वन विभाग की टीम के हाथ अब तक कुछ नहीं लगा है. हालांकि तेंदुए का यह परिवार अब तक कई जानवरों को अपना निवाला बना चुका है.
ग्रामीणों ने की ये मांग
दुर्गनपुर गांव के निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि यहां पर 4 से 5 नीलगाय और कुत्ते जैसे पशुओं को खा रहे हैं, जिससे भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन उनके पास सिर्फ लाठी होती है. वे भी डरते हैं और तीन बजे से शाम तक देखे जाते हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही से बड़ी घटना हो सकती है. इसकी वजह से कोई अपने खेत में काम नहीं कर पा रहा है. लोग मांग कर रहे हैं कि इन जानवरों को पकड़ा जाए या कोई और ठोस कदम उठाया जाए. इनको मारना कानूनी रुप से जुर्म है, इसलिए हम लोग कुछ नहीं कर सकते हैं.
वन विभाग ने क्या कहा?
मुजफ्फरनगर के वन अधिकारी कन्हैया पटेल ने बताया कि बुढाना के करीमुद्दीन नगर क्षेत्र में तेंदुए के आतंक की सूचना मिली थी, लेकिन अब तक कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. वन विभाग की टीम दिन-रात गश्त कर रही है और तेंदुए को पकड़ने की कोशिश जारी है.
उन्होंने बताया कि ऐसे जानवर किसी खास लोकेशन पर नहीं रुकते हैं, शायद वह कहीं से भटक कर आ गए होंगी. वे गन्ने के खेतों में तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं और प्रशासन से मिलकर जल्द उसे सुरक्षित स्थान पर भेजने की योजना है.
ये भी पढ़ें: BJP विधायक ने जताई अपनी हत्या की आशंका तो अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा दावा, जानें क्या कहा