(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Muzaffarnagar Viral Video News: मुजफ्फरनगर स्कूल मामले में Viral Video की जांच में सामने आई बड़ी बात, डीएम ने किया खुलासा
Muzaffarnagar School Video: डीएम अरविंद मल्लप्पा कहा "आज सुबह उनकी शिकायत दर्ज की गई. बाल कल्याण समिति बच्चे को काउंसलिंग दे रही है. उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई है. इस मामले में कार्रवाई की जाएगी."
Muzaffarnagar Teacher Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक स्कूल टीचर ने छात्रों से क्लास रूम में एक मुस्लिम बच्चे को थप्पड़ मारने को कहा. खब्बरपुर गांव में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी. वहीं इस मामले में अब मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मल्लप्पा ने कहा कि वीडियो कल शाम से प्रसारित हो रहा है और इसकी जांच की गई. पूछताछ करने पर पता चला कि वीडियो लड़के के चाचा ने बनाया था.
डीएम अरविंद मल्लप्पा कहा "आज सुबह उनकी शिकायत दर्ज की गई. बाल कल्याण समिति बच्चे को काउंसलिंग दे रही है. उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई है. इस मामले में कार्रवाई की जाएगी." उन्होंने बताया कि बच्चे के चचेरे भाई ने वीडियो बनाकर वायरल किया. डीएम ने कहा कि इस मामले में पुलिस और बेसिक शिक्षा प्रशासन, दोनों लगातार जांच कर रहे हैं.
डीएम ने लोगों से अपील की है कि वायरल वीडियो को प्रसारित न करें ताकि बच्चे की पहचान उजागर न हो. दरअसल जो वीडियो वायरल हुआ उसमें, छात्र बारी-बारी से अपने साथी छात्र को थप्पड़ मारते हैं और टीचर उन्हें उसे और जोर से मारने के लिए प्रोत्साहित करती है.
#WATCH | UP: "The video has been circulating since yesterday evening & an inquiry was conducted. On inquiry, it was found that the video was filmed by the boy's uncle...This morning their complaint was registered. The Child Welfare Committee is giving counselling sessions to the… pic.twitter.com/ReOEw7lzi5
— ANI (@ANI) August 26, 2023
घटना की जांच शुरू
इतना ही नहीं वायरल वीडियो में टीचर कमरे के बाहर किसी से ये कहती है कि, मैनें तो ऐलान कर दिया है जितने भी मुस्लिम बच्चे हैं, इनके वहां चले जाओ." यही नहीं उसने एक छात्र से उसकी कमर पर मारने के लिए भी कहा, जबकि वह पहले ही मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मार चुका था. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. मंसूरपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से बात की. साथ ही उस वीडियो की जांच की जा रही है.