Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में स्कूली बच्चे को थप्पड़ मारे जाने के मामले में सियासी बयानबाजी और आवाजाही का दौर जारी है. शनिवार को मीरापुर विधानसभा से रालोद विधायक चंदन चौहान अपने समर्थकों के साथ बच्चे के घर पहुंचे और परिवार से मिलकर उनकी आप बीती सुनी. इस दौरान चंदन चौहान ने जयंत चौधरी से उनकी बात करवाई. इस दौरान जयंत चौधरी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.  अब संभावना जताई जा रही है कि जयंत चौधरी भी जल्द ही मुजफ्फरनगर पहुंच सकते हैं. 


आपको बता दें कि शुक्रवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में एक निजी स्कूल का धार्मिक पहचान के आधार पर मासूम छात्र की पिटाई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. स्कूल की महिला टीचर पर बच्चों को उकसाने का आरोप लगा था. वायरल वीडियो के अनुसार हिंदू बच्चों ने विशेष समुदाय के बच्चे को थप्पड़ लगाए थे. घटना का वीडियो सामने आने के बाद भारतीय किसान यूनियन नेता नरेश टिकैत  ने खुब्बापुर गांव का दौरा किया और उन्होंने पीड़ित छात्र के परिजनों से मुलाकात की थी.


पीड़ित परिवार से मिलेंगे जयंत चौधरी
वहीं इस मामले में विधायक चंदन चौहान ने बताया कि बच्चा काफी डरा हुआ है, मैं बच्चे के हौंसले को सलाम करता हूं. इस मामले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. समाज और स्कूलों में जाति धर्म को लेकर चर्चाएं सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि परिवार के मुखिया से जयंत चौधरी ने वार्ता की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के तमाम नेता उनके साथ है और जल्दी ही जयंत चौधरी पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे.


वहीं इस मामले में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि नेहा पब्लिक स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके संबंध में जांच की गई तो सामने आया कि बच्चे के चचेरे भाई ने यह वीडियो वायरल की है. पहले बच्चे के माता पिता कार्रवाई के लिए राजी नहीं थे, लेकिन उसके बाद उनके द्वारा थाने में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. डीएम ने बताया कि बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चे की काउंसलिंग की गई है. फिलहाल अभी जांच चल रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Muzaffarnagar Viral Video: मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर गांव पहुंचे किसान नेता नरेश टिकैत, पीड़ित बच्चे के परिवार से की मुलाकात