Muzaffarnagar News: विराट कोहली के जन्मदिन पर फैन ने खिलाई फ्री चिकन बिरयानी, दुकान के आगे लगी भीड़
Virat Kohli Fan: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के फैन ने उनके जन्मदिन पर पांच सौ लोगों को फ्री बिरयानी खिलाई. इस दौरान उनकी दुकान के आगे भीड़ लग गई.
Muzaffarnagar News: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सेंचुरी जड़कर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. जिससे खुश होकर मुजफ्फरनगर में उनके फैन ने लोगों को मुफ्त चिकन बिरयानी खिलाई.
देखते ही देखते उनकी दुकान के आगे बिरयानी लेने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. एक तरफ विराट कोहली का जन्मदिन और दूसरी तरफ उनकी सेंचुरी ने उनके फैन की खुशी दोगुनी कर दी. जिसके बाद उन्होंने अपनी दुकान में फ्री बिरयानी बांटने का एलान कर दिया.
कोहली के जन्मदिन पर बांटी फ्री चिकन बिरयानी
दरअसल मुजफ्फरनगर में फेमस 'मुजफ्फरनगर चिकन बिरयानी' की दुकान के मालिक मोहम्मद दानिश रिजवान विराट कोहली के बड़े फैन हैं. विश्व कप में उन्होंने एक नया ऑफर दिया है. मैच में विराट कोहली जितने रन बनाते हैं उतना डिस्काउंट दानिश भी अपने ग्राहकों को देते हैं. साउथ अफ्रीका से हुए मैच में विराट कोहली ने 101 रन बनाए थे, बस फिर किया था विराट की कामयाबी से दानिश रिजवान भी खुशी से झूम उठे और सभी ग्राहकों को मुफ्त बिरयानी का एलान कर दिया.
पांच सौ लोगों को खिलाई फ्री बिरयानी
लोगों ने जब मशहूर चिकन बिरयानी की दुकान पर फ्री बिरयानी मिलते देखी तो वो दुकान पर टूट पड़े. इस दौरान दुकान के सामने भीड़ जमा हो गई, लोग लाइन में लगकर बिरयानी लेते हुए नजर आए. एक अनुमान के मुताबिक करीब पांच सौ लोगों ने फ्री बिरयानी का जायका चखा.
मोहम्मद दानिश रिजवान ने अपनी दुकान में विराट कोहली की तस्वीर के साथ पोस्टर पर लिखा है कि विराट कोहली जिस दिन जितने रन बनाएंगे वो उतना ही डिस्काउंट अपनी बिरयानी पर देंगे. दानिश का कहना है कि वो विराट कोहली से मिलना चाहते हैं और चाहते हैं कि एक दिन विराट कोहली उनकी बिरयानी खाएं.