Muzaffarnagar Crime News: यूपी  (UP) नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) से ठीक पहले मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने नगर निकाय चुनाव में ऑन डिमांड हथियारों की तस्करी करने वाले हथियोरों के दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इसके चलते जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार संदिग्ध वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है.


इसी दौरान गुरुवार को बाइक सवार 2 लोगों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोककर उनकी तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने उनके पिटठू से 8 अवैध पिस्टल 3 रिवाल्वर और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद किया. बताया ये जा रहा है कि ये शातिर हथियार तस्कर उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा के कई जनपदों में ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई किया करते थे.


बदमाशों को भेजा गया जेल
दरअसल, गुरुवार को नई मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा नसीरपुर के पास हाईवे कट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. वहीं गिरफ्त में आए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह ऑन डिमांड पर 25 हजार में रिवाल्वर और पिस्टल खरीद कर ग्राहकों को 30 से 40 हजार रुपयों में बेच दिया करते थे. बताया जा रहा है की पिछले लंबे समय से ये हथियार तस्कर कपड़े बेचने की आड़ में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में हथियार सप्लाई करने का काम करते आ रहे थे. पुलिस ने इन बदमाशों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.


 एसपी सिटी ने क्या बताया
वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में चुनाव को देखते हुए पूरे जनपद में सघनता से चेकिंग की जा रही है. इसी चेकिंग के दौरान गुरुवार को थाना नई मंडी पुलिस को सफलता हासिल हुई है. क्षेत्राधिकारी नई मंडी और थाना प्रभारी नई मंडी  के निर्देशन में जो चेकिंग का अभियान चल रहा था, उसमें बुधवार रात को बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली गई. उनके पास एक पिट्ठू बैग था. जब बैग की  तलाशी ली गई तो उसमें से पुलिस ने उसमें से  8 अवैध पिस्टल 3 रिवाल्वर और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद किया. इसके बाद  तुरंत उनको हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई.


पूछताछ में उन्होंने यह कबूल किया कि वो मुजफ्फरनगर और आसपास के अन्य जनपदों के साथ- साथ हरियाणा में हथियार सप्लाई करते थे. इन्होंने यह भी कबूल किया कि जनपद मुजफ्फरनगर में कुछ व्यक्तियों द्वारा इनको ऑर्डर किया गया था. आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है.मामले में आगें की जांच  की जा रही है.


UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी ने यूपी निकाय चुनाव को बताया 'देवासुर संग्राम', काशी-मथुरा पर बड़ा बयान