Muzaffarnagar News: सौतेले देवर के प्यार में पत्नी ने की पति की हत्या, शव के सैप्टिक टैंक में छुपाया, बदबू आई तो...
Muzaffarnagar News: मृतक सागर अली जब घर से बाहर रहता तभी सुहेल, भाभी आशिया के पास पहुंच जाता. सागर अली ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिसके बाद उन्होंने उसकी हत्या का प्लान बना लिया.
![Muzaffarnagar News: सौतेले देवर के प्यार में पत्नी ने की पति की हत्या, शव के सैप्टिक टैंक में छुपाया, बदबू आई तो... muzaffarnagar wife killed husband in the love of brother-in-law hid dead body in septic tank ann Muzaffarnagar News: सौतेले देवर के प्यार में पत्नी ने की पति की हत्या, शव के सैप्टिक टैंक में छुपाया, बदबू आई तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/ce6f67827ed0897cb60399d2aabc047c1686881775681275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarnagar Murder: मुजफ्फरनगर में बेहद खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां देवर-भाभी के नाजायज संबंधों में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद दोनों ने शव को टॉयलेट के गड्ढे में डाल दिया. जब दुर्गंध फैलने लगी तो दोनों ने लाश को गड्ढे से निकालकर निर्माणाधीन मकान में दफन कर दिया. घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को पत्नी की हरकतों पर शक हुआ, जिसके बाद मृतक के भाईयों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली है.
मृतक के सौतेले भाई ने हत्या की बात कबूल करते हुए लाश को ठिकाने लगाने की बात बताई. पुलिस ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाली पत्नी और मृतक के सौतेले भाई को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मकान में दफनाई गई लाश को बरामद कर लिया है.
पति के सौतेले भाई से थे अवैध संबंध
ये वारदात मुजफ्फरनगर जनपद के थाना पुरकाजी क्षेत्र के मांडला गांव की है. जहां 36 साल का सागर अली अपनी पत्नी 34 वर्षीय आशिया और तीन बच्चों के साथ रहता था. सागर अली कपड़ों की फेरी लगाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था. उसका सौतेला भाई 25 वर्षीय सुहेल रुड़की में रहता था और पांच महीने पहले ही सऊदी अरब से लौटा था. सुहेल का अक्सर सागर अली के घर आना-जाना था. इस बीच उसका सागर की पत्नी आशिया से नजदीकियां बढ़ गई. आशिया के कहने पर सुहेल ने उसी गांव में 100 गज की जमीन भी खरीद ली और उस पर मकान बनाना शुरू कर दिया.
सागर अली जब भी अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता तभी सुहेल अपनी भाभी आशिया के पास पहुंच जाता. करीब एक महीने पहले सागर अली देर रात अचानक घर पहुंचा तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जिसके बाद पति पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हुआ और उसने सुहेल के घर आने पर पाबंदी लगा दी. जिसके बाद आशिया और सुहेल ने उसे ही रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया.
पति को बेहोश करके घोंटा गला
करीब 10 दिन पहले आशिया ने सागर अली के खाने में बेहोशी की दवा मिला उसे अचेत कर दिया. इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए घर में बने टॉयलेट के गड्ढे का स्लैप हटाकर लाश को उस में डाल दिया. अगले दिन आशिया ने पुरकाजी पुलिस स्टेशन में पति की गुमशुदगी दर्ज करा दी. दो दिन बाद जब टॉयलेट के गड्ढे से दुर्गंध आनी शुरू हुई तो आशिया ने टॉयलेट के गड्ढे के पास धूप बत्ती लगा दी और कहा कि किसी तांत्रिक ने बताया है कि घर में धूपबत्ती लगाओ तो तुम्हारे लापता पति का पता चल जाएगा.
आशिया के इस बर्ताव के चलते परिजनों और पड़ोसियों को उस पर शक हुआ और उन्होंने आशिया से टॉयलेट का गड्ढा साफ कराने की बात कही. जिसके बाद आशिया ने अगले ही दिन प्रेमी सुहेल के साथ मिलकर देर रात टॉयलेट के गड्ढे से पति की लाश को निकालकर सुहेल के निर्माणाधीन मकान में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया. आधी रात को जब आशिया और सुहेल तस्ले में मिट्टी भरकर मकान में डाल रहे थे तो पड़ोसियों का शक और गहरा हो गया. पति की लाश को दफन करने के बाद दोनों एक बार फिर घर चले गए.
परिजनों और पड़ोसियों ने रंगे हाथ पकड़ा
इसी बीच सागर अली के परिजन और पड़ोसी घर में पहुंच गए और उन्होंने आशिया और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद सभी ने उनकी बुरी तरह पिटाई की. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने सागर अली की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर निर्माणाधीन मकान के उसकी लाश को बरामद कर लिया है.
ग्रामीणों के मुताबिक सागर अली के पिता की दो पत्नियां थी. एक पत्नी से सागर अली और दो छोटे भाई हैं जबकि दूसरी पत्नी से सुहेल है. सुहेल रुड़की का रहने वाला है और 5 वर्ष से सऊदी अरब में वेल्डिंग मैकेनिक का कार्य कर रहा था. कुछ समय पहले ही वो वापस लौटा था.
आरोपियों की निशानदेही पर लाश बरामद
सीओ सदर यतेंद्र सिंह ने बताया है कि पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव मांडला में 9 तारीख को एक व्यक्ति सागर अली की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. घटना की तफ्तीश के दौरान यह बात सामने आई कि मृतका की पत्नी आशिया और उसके प्रेमी सुहेल ने उसकी हत्या कर उसकी लाश को निर्माणाधीन मकान में दब दिया था. लाश को बरामद कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)