'मेले में पूजा-पाठ की सामग्री न बेचें मुस्लिम', यशवीर महाराज ने चेतावनी देते हुए लगवाए पोस्टर
Muzaffarnagar News: योग साधना आश्रम के महंत यशवीर जी महाराज ने चेतावनी दी कि गंगा स्नान मेले में कोई मुस्लिम पूजा पाठ की सामग्री बेचता हुआ पकड़ा गया तो उसे निकाल दिया जाएगा.
UP News: कावड़ मेले में नेम प्लेट का मुद्दा उठाकर चर्चाओं में आने वाले यशवीर महाराज एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने शुक्रताल में गंगा स्नान पर लगने वाले कार्तिक मेले को लेकर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवाए हैं जिसमें विशेष समुदाय के लोगों को मेले में खाने-पीने और पूजा का सामान बेचने की दुकानें लगाने से मनाही की गई है. इसके साथ ही दुकानों पर मोटे-मोटे अक्षरों में अपना नाम का बोर्ड लगाने की चेतावनी दी गई है.
मुजफ्फरनगर में स्थित शुक्रताल तीर्थ नगरी में जिला पंचायत द्वारा हर साल गंगा स्नान पर कार्तिक मेले का आयोजन किया जाता है. इस बार भी 11 नवंबर से 15 नवंबर तक इस मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दूर दराज से बड़ी संख्या में लोग यहां पर पहुंचते हैं. लेकिन, इस बार योग साधना आश्रम के महंत यशवीर जी महाराज ने शुक्रताल क्षेत्र में जगह-जगह होर्डिंग लगवा कर चेतावनी दी है कि अगर मेले में कोई मुस्लिम व्यक्ति पूजा पाठ की सामग्री बेचता हुआ पकड़ा जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा और मेले से निकाल दिया जाएगा.
500 लोगों की टीम मेले में तैनात
यशवीर महाराज ने कहा कि उनकी ओर से इस मेले में 500 लोगों की टीम लगाई गई है जो इसकी निगरानी करेगी. उन्होंने कहा कि जब इस्लाम धर्म में मूर्ति पूजन करना सबसे बड़ा हराम कहा गया है तो उन लोगों को हमारी पूजा पाठ का सामान बेचने का भी कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी मुसलमान वहां पूजा-पाठ का सामान बेचेगा तो उसको मेले से बाहर कर दिया जाएगा. मेले के अंदर जो भी खानपान की दुकानें हैं उन पर दुकानदारों को मोटे अक्षरों में अपना नाम लिखना अनिवार्य होगा.
विशेष समुदाय के लोगों को दी चेतावनी
महाराज ने कहा कि मैं मुस्लिम समुदाय से कहना चाहता हूं कि वो मेले में किसी तरह की दुकान न लगाएं क्योंकि मेला सनातन धर्म के लोगों का है. इस मेले में सभी लोग पूजा पाठ करते हैं तो फिर ये लोग वहां जाकर गड़बड़ क्यों करते हैं. ये हमारे सनातन धर्म का सवाल है अगर कोई हमारी आस्था से खिलवाड़ करेगा तो कोई भी इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. हम किसी कीमत पर मुस्लिमों को वहां पूजा पाठ का सामान नहीं बेचने देंगे.
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई इस तरह का बेचता हुआ पाया तो उसको आराम से मेले से बाहर कर दिया जाएगा. बता दें कि यशवीर महाराज ने ही कावड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों पर नाम लिखने का मुद्दा बनाया था, जिसके बाद यूपी सरकार ने इस भी इस फैसले पर अपनी सहमति जताते हुए नाम लिखने के आदेश जारी कर दिए थे और अब वो कार्तिक मेले में होर्डिंग लगाकर सुर्खियों में आ गए हैं.
'जो देश के पैसे से चलता है वो कैसे...', AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर सीएम योगी ने उठाए सवाल