(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Muzaffarnagar: परिवार वालों ने नहीं मानी रिश्ते की बात, युवा जोड़े ने खत्म की जीवन लीला, पुलिस ने कही ये बात
UP Crime News: युवा जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाया और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक युवा जोड़े ने कथित तौर पर आत्महत्या (Suicide) कर ली. 23 साल के पंकज और 20 साल की शिवानी के रिश्ते को लेकर लड़की के परिवार वालों ने उसकी खिंचाई की थी. थोड़ी देर बाद, पंकज ने जहर खाकर खुद को मार डाला और उसकी प्रेमिका शिवानी ने भी ऐसा ही किया.
सर्किल ऑफिसर (बुढाना), विनय कुमार गौतम ने कहा, दोनों पीड़ित दूर के रिश्तेदार थे. उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि देश के अलग अलग हिस्सों से लगातार ऐसी खबरें आती रहती हैं कि परिवार वालों के न मामने पर प्रेमी-प्रेमिका अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेते हैं.
कर्ज से परेशान दंपति ने आत्महत्या की
वहीं दूसरी तरफ इटावा जिले के भरथना क्षेत्र में कथित रूप से कर्ज से परेशान दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला ने बताया कि भरथना क्षेत्र के नगला दासी गांव निवासी राजू शाक्य ने निजी काम से कर्ज लिया था जो ब्याज सहित बढ़कर 10 लाख रुपये हो गया था. इससे वह लगातार परेशान रहता था.
पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला ने बताया कि शनिवार देर शाम परिवार के साथ कर्ज को लेकर हुए बहस से आहत होकर राजू की पत्नी शिखा (32) ने घर के अंदर कमरे जाकर फांसी लगा ली. इस घटना से क्षुब्ध होकर राजू (35) ने भी गांव के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है.