Muzaffarnagar Brother Murder: यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में संपत्ति बंटवारे के विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी 30 साल के छोटे भाई अमरपाल को बड़े भाई समरपाल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अमरपाल की गिरफ्तार के बाद इस मामले को सुलझाने का दावा किया है.
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को उसे एक व्यक्ति की हत्या संबंध की सूचना देते हुए एक पीसीआर कॉल मिली थी. पुलिस उपायुक्त यतेन्द्र सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और तितावी थाना अंतर्गत के नूना खेड़ा गांव के पास जंगल में एक पुरुष का शव बरामद किया. प्रारंभिक जांच में देखा गया कि मृतक के शरीर पर दो गोलियों घाव के निशान थे. डीसीपी ने कहा कि बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.
छोटे भाई ने कबूल किया अपना गुनाह
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, मामले को सुलझाने के लिए कई जांच टीमों को इकट्ठा किया गया. इसके बाद, कई ग्रामीणों, परिवार के सदस्यों और मृतक के रिश्तेदारों से पूछताछ की गई और तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण किया गया. डीसीपी ने कहा कि जांच के दौरान समरपाल के छोटे भाई की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने उसने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर आरोपी ने समरपाल को कथित तौर पर गोली मारकर हत्या की बात कबूल कर ली है.
आरोपी के अनुसार,मृतक समरपाल व उसके बीच में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चला रहा था, और उसने उन्हें उनकी संयुक्त स्वामित्व वाली संपत्ति से भी बेदखल कर दिया था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस बरामद किया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.