Muzaffarnagar News Today: टुडेकल सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए लोग-लोग तरह के वीडियो और बनाकर अपलोड करते हैं, कभी-कभी इस तरह की वीडियो- रील उनके लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर देती है. इसी तरह का मामला सामने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आया है. 


दरअसल, मुजफ्फरनगर जिले में रील बनाने के लिए तीन युवकों ने अनूठा अंदाज अपनाया. इसके लिए तीनों युवकों ने दिनदहाड़े बाइक पर सवार होकर फिल्मी अंदाज में अपहरण करने का नाटक किया. उनका रील बनाना उस समय महंगा पड़ गया, जब आसपास के लोगों ने खुलेआम युवक के अपहरण की आशंका को देखते हुए रील बना रहे युवकों को घेर लिया. 


आसपास के लोगों ने घेरा
हालात बिगड़ते देख रील बनाने वाले युवकों ने कैमरा दिखाकर किसी तरह अपनी जान बचाई. इस रील के शोसल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस अब वायरल रील के आधार पर युवकों को चिह्नित करने की कोशिश कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.  


दरसअल, मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र का है, जहां तीन युवकों ने सार्वजनिक स्थल पर अपहरण करने की एक रील बनाई थी. इस रील को शूट करते समय आसपास के लोगों में दहशत फैल गई थी. बाद में लोगों ने अपहरण की वास्तविक घटना समझकर युवकों को घेर लिया. 


वायरल वीडियो पर लिया संज्ञान
यह रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें यह पूरी घटना साफ दिखाई दे रही है कि एक बाइक पर दो युवक चाट की रेड़ी पर आकर रुकते हैं. वहां चाट खा रहे एक युवक को नशीला पदार्थ सूंघाकर जबरन बाइक पर ले जाने की कोशिश करते हैं. इस नाटक को लोगों ने असलियत समझकर युवकों को घेर लिया.


इसके बाद रील बना रहे युवकों ने कैमार दिखाकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. युवकों के जरिये रील को सोशल मीडिया पर डालते ही वायरल हो गई. जिसके बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया. पुलिस वीडियो बनाने वाले युवकों की निशानदेही करने में जुटी है, जिससे इनके खिलाफ आगी की कार्रवाई की जा सके.  
 
पुलिस जांच में जुटी
इस संबंध में सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी, यहां कस्बा खतौली क्षेत्र में एक सार्वजनिक स्थान पर तीन लड़कों के जरिये एक साथ अपहरण की वीडियो बनाई जा रही थी. 


सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि रील बनाने के दौरान आसपास के लोगों में दहशत फैल गई थी. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर इन लड़कों की पहचान की जा रही है. इनका पता चलते ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद: हिंदू पक्ष को मिली बड़ी जीत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला