Muzaffarnagar Youth Protest: सम्राट मिहिर भोज (Samrat Mihir Bhoj) का मुद्दा अब मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में भी पैर पसारने लगा है. मुजफ्फरनगर में भी सैकड़ों युवाओं ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के आनावरण को लेकर आपत्ति जताई है. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सहारनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की. पुलिस (Police) ने जाम को खुलवाने की कोशिश की तो युवाओं ने पत्थरबाजी कर दी. जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर मुजफ्फरनगर-सहारनपुर मार्ग को खाली कराया. पुलिस के लाठीचार्ज से डरकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं की भीड़ सड़क और खेतों की और दौड़ पड़ी. हाइवे पर लाठीचार्ज के बाद भगदड़ मच गई.  


ये है विवाद 
बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का आनावरण करने आए थे, जिसको लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. अभी तक सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर अपना सम्राट बताते रहे हैं लेकिन अब राजपूत समाज ने सम्राट मिहिर भोज को राजपूत बताते हुए अपना दावा ठोक दिया है. कल नोएडा में गुर्जर और राजपूत समाज के लोगों ने संयुक्त पत्रकार वार्ता कर मामले को ठंडा करने का प्रयास किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों के पूर्वज एक ही रहे हैं इसलिए इस विवाद को तूल नहीं दिया जाएगा. 


पुलिस ने किया लाठीचार्ज 
गुर्जर और राजपूत दोनों में गोत्र भी एक हैं और पूर्वज भी दोनों के एक ही हैं. इसलिए, दोनों ने सम्राट मिहिर भोज को अपना मानते हुए मामले को ठंडा कर दिया था, पर आज मुजफ्फरनगर में युवाओं ने इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर दिया. सहारनपुर रोड पर राजपूत समाज के सैकड़ों युवाओं ने सहारनपुर हाइवे को जाम कर दिया. जब पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो युवाओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. प्रदर्शकारियों के पत्थरबाजी करने के बाद पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज कर दिया. 


सड़क पर लगाया जाम 
मामले में पुलिस अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि आज रामपुर तिराहे पर सहारनपुर के कुछ युवक सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वो अनावश्यक रूप से सड़क पर बैठकर जाम लगाए हुए थे. सभी युवक सहारनपुर के गांव रणखंडी के रहने वाले थे. सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर उनका विरोध प्रदर्शन था. युवको ने मुजफ्फरनगर सहारनपुर रोड पर जाम लगाया था. हल्का बल प्रयोग कर उन्हें यहां से हटाया गया है.



ये भी पढ़ें:


Boy in CM Yogi Look: चर्चा का विषय बन गया है छोटा 'योगी आदित्यनाथ', तस्वीरों में देखें अंदाज लाजवाब


योगी आदित्यनाथ बोले- पहले दंगाइयों को संरक्षण देने की होती थी यूपी की पहचान, साढ़े चार साल में एक भी दंगा नहीं हुआ