Muzaffarnagar News: युवक ने पुलिस को दे डाली खुली चुनौती, सरेआम की 12 राउंड हवाई फायरिंग
Muzaffarnagar Police: एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापति ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है, जिसमें एक युवक असलहे से फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है.
![Muzaffarnagar News: युवक ने पुलिस को दे डाली खुली चुनौती, सरेआम की 12 राउंड हवाई फायरिंग Muzaffarnagar Youth Shared Video openly 12 round Firing in air Police Investigating ANN Muzaffarnagar News: युवक ने पुलिस को दे डाली खुली चुनौती, सरेआम की 12 राउंड हवाई फायरिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/5a99ea91953fe0a0a79aa0cd15db946d1678966601764448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarnagar News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन लगातार जारी है. ऐसे लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अब एक ऐसा ही एक मामला फिर से नई मंडी कोतवाली इलाके का सामने आया है, जिसमें लक्ष्य उर्फ काका नामक शख्स का एक भौकाली वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स न केवल एक के बाद एक 12 राउंड हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है, बल्कि पुलिस को भी खुली चुनौती दे रहा है.
फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली इलाके की आदर्श कॉलोनी के रहने वाला लक्ष्य उर्फ काका के रूप में की गई है. आरोपी पहले भी हर्ष फायरिंग के मामले में जेल की हवा खा चुका है. इसके बावजूद हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर लक्ष्य उर्फ काका ने फिर से ये भौकाली वीडियो पोस्ट कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है.
पुलिस मामले की कर रही जांच
वीडियो में जहां काका उर्फ लक्ष्य धड़ाधड़ 12 राउंड फायरिंग करते नजर आ रहा है, तो वहीं पुलिस को भी खुली चुनौती दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस ने संज्ञान ले लिया है. एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापति ने इस मामले में बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है, जिसमें एक युवक के द्वारा असलहे से फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है. इस मामले में थाना नई मंडी पुलिस को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. बताया जा रहा है कि युवक इससे पहले भी हर्ष फायरिंग करने के लिए जेल जा चुका है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)