Muzaffarnagar Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021 बीजेपी और सपा-रालोद के संयुक्त उम्मीदवार में टक्कर
यूपी के मुजफ्फरनगर में बीजेपी और सपा-रालोद में सीधी लड़ाई है.
Muzaffarnagar Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021 पश्चिमी यूपी की ओबीसी आरक्षित मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा के वीरपाल निर्वाल और सपा-रालोद संयुक्त प्रत्याशी सत्येंद्र बालियान हैं. यूपी कैबिनेट मंत्री सतीश महाना जिले के प्रभारी मंत्री हैं. भाजपा प्रत्याशी वीरपाल निर्वाल की बात करें, तो डॉ. वीरपाल नमामि गंगे के प्रदेश सह-संयोजक रहें हैं. उनकी संगठन में अच्छी पकड़ है. वार्ड 42 से रालोद प्रत्याशी को हराया था.
दो बार विधानसभा चुनाव लड़े हैं लेकिन हार हुई. वहीं अगर विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी सतेंद्र बालियान की बात करें तो वे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के रिश्तेदार हैं. खुद सामने आकर विपक्ष से उम्मीदवार बनाने को कहा. विपक्ष की तरफ से संयुक्त उम्मीदवार हैं सतेंद्र बालियान. भाकियू नेता नरेश टिकैत ने सतेंद्र के नाम की घोषणा की थी.
मुजफ्फरनगर
कुल सदस्य- 43
जीत के लिए- 22
भाजपा-13
आजाद समाज पार्टी-6
बसपा-3
रालोद-3
निर्दलीय- 18